Home > आखिरी मुकाबले में सिसक सिसक कर रोए Roger Federer, वीडियो हुआ वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आखिरी मुकाबले में सिसक सिसक कर रोए Roger Federer, वीडियो हुआ वायरल

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार को अपना आखिरी टेनिस मुकाबला खेला. मैच के बाद वह इतने भावुक हो गए कि सिसक सिसक कर रोने लगे.

Written by:Vishal
Published: September 24, 2022 09:48:08 New Delhi, Delhi, India

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस (Tennis) खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने हाल ही में अपने संन्यास की घोषणा की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 41 वर्षीय रोजर फेडरर ने शुक्रवार 23 सितंबर 2022 को देर रात अपना आखिरी टेनिस मुकाबला खेला था. फेडरर ने ये मुकाबला डबल्स में खेला था. इसमें उनके जोड़ीदार थे स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal).

यह भी पढ़ें: रोजर फेडरर की पत्नी मिर्का और उनके जुड़वां बच्चे लियो और लेनी के बारे में जानें सब कुछ

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में खेले गए अपने करियर के आखिरी मुकाबले में रोजर फेडरर जीत हासिल न कर सके. उनका मुकाबला अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक साॅक के साथ हुआ था जिसमें उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को इमोशनल तरीके से विदाई मिली. सोशल मीडिया पर विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रोजर फेडरर?

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि अपने आखिरी मुकाबले के बाद रोजर फेडरर की आंखों से आंसू छलक पड़े. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वह सिसक सिसक कर रो रहे हैं. इस दौरान राफेल नडाल के अलावा सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी साथ नजर आए. इसके अलावा भी कई स्टार खिलाड़ी वहां मौजूद थे. रोजर फेडरर ने मुकाबले के बाद इन सभी को गले लगाया और टेनिस को बाय-बाय कह दिया.

यह भी पढ़ें: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप होगा लास्ट एटीपी इवेंट

आपको मालूम हो कि रोजर फेडरर ने इसी महीने 15 तारीख को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टेनिस से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था कि ‘मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे ये पहचान करनी होगी कि ये मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत कब है.’

इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब

1. राफेल नडाल (स्पेन)- ऑस्ट्रेलियन (2), फ्रेंच (14), विंबलडन (2), यूएस (4)

2. नोवाक जोकोविच सर्बिया

3. रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड

4. पीट सैम्प्रास अमेरिका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved