Home > राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कार्यभार
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कार्यभार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: November 03, 2021 02:57:58 Mumbai, Maharashtra, India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है. द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में कार्यरत द्रविड़ को भारत में 2023 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप तक दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.

सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया. बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को उक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनका कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है.

बोर्ड ने कहा कि वह शास्त्री (पूर्व टीम निदेशक और मुख्य कोच), बी अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच) और विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच) को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई देता है. BCCI ने शास्त्री के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साहसिक और निडर दृष्टिकोण अपनाया और घर और बाहर दोनों स्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया.  भारत टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर चढ़ गया और इंग्लैंड में उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. 

यह भी पढ़ें: T20 WC: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

शास्त्री के कोच रहते भारत, ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी और इसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में एक और सीरीज़ जीती.  भारत द्विपक्षीय सीरीज में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी बनी, जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा दिया. शास्त्री और उनकी टीम के मार्गदर्शन में भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीज जीतीं. 

वेतन 10 करोड़ के करीब होगा 

द्रविड़ का वेतन 10 करोड़ रुपये के दायरे में होगा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी कोच के लिए सबसे अधिक है. बीसीसीआई ने मौजूदा रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को उक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनका कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम से बहुत पीछे छूट गए विराट कोहली

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved