Home > घर का भेदी लंका ढाए, PAK में जन्मे इस खिलाड़ी ने ऐसे दिलाई जिंबाब्वे को जीत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

घर का भेदी लंका ढाए, PAK में जन्मे इस खिलाड़ी ने ऐसे दिलाई जिंबाब्वे को जीत

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 27 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर हुआ. जिंबाब्वे ने मात्र 1 रन से पाकिस्तान को हरा डाला. इस मुकाबले में पाक में जन्मे जिंबाब्वे के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की हार में मुख्य भूमिका निभाई.

Written by:Vishal
Published: October 27, 2022 06:08:40 New Delhi, Delhi, India

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) ने 27 अक्टूबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया. इस मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को मात्र 1 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 ही बना पाया और हार गया. जिंबाब्वे की जीत में सबसे बड़ा योगदान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का रहा. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में ऐसा फंसाया की सब देखते ही रह गए.

यह भी पढ़ें: जिंबाब्वे पहले भी कम फासले से विरोधियों को कर चुका है चित, Team India भी हुई थी शिकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदर रजा की स्पिन का जादू पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में शुरू हुआ. उस समय क्रीज पर शान मसूद और शादाब खान जमे हुए थे और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. उस ओवर की चौथी गेंद पर सिकंदर रजा ने पहले शादाब को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने हैदर अली को पवेलियन भेजा. ये दो विकेट होने से पाकिस्तान के ऊपर प्रेशर बन गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ जिम्बाब्वे ने कर दिया खेला, अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन

सिकंदर रजा यही नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ओवर में जिंबाब्वे को बड़ी सफलता दिलाई. रजा ने क्रीज पर सेट हो चुके शान मसूद (44 रन) को पवेलियन भेजा. यहां से मुकाबला ऐसा पलटा कि पाकिस्तान जीत ही नहीं पाया.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे ने 1 रन से दी पाकिस्तान को मात

ऐसा रहा जिंबाब्वे बनाम पाकिस्तान का आखिरी ओवर

ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने 3 रन हासिल किए. इसके बाद वसीम ने चौका मारा. अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 4 बॉल में 4 रन की आवश्यकता थी. फिर तीसरी बॉल पर वसीम ने 1 रन लिया. इसके बाद 3 बॉल पर 3 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर रन नहीं बनाने के बाद मोहम्मद नवाज पर प्रेशर बढ़ गया और वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. अब एक बॉल पर 3 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 1 रन ही बना पाई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved