Home > Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

(फोटो साभार: Twitter @englandcricket)

एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: June 16, 2023 03:30:13 New Delhi

Most Wickets In Ashes: एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है. इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट खेले जाएंगे. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इंग्लैंड इस बार ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगा. आज हम एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: Test Records Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई है धूल, 2000 से अधिक बना चुके हैं रन

Most Wickets In Ashes

शेन वॉर्न: एशेज में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिगज्ज स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए हैं. अपने 14 साल के लंबे करियर में शेन वार्न ने कुल 36 एशेज मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 195 विकेट लिए. उन्होंने 4 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि उन्होंने 11 बार 5 विकेट लिए हैं. साल 2022 में शेन वार्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

ग्लेन मैकग्राथ: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज है. ग्लेन मैकग्राथ एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मैकग्राथ ने अपने करियर में कुल 30 एशेज टेस्ट खेले और कुल 157 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी 2.70 और औसत 20 के आसपास रहा.

एच ट्रंबल: तीसरे नंबर पर एच ट्रंबल का नाम है. एच ट्रंबल ऑस्ट्रेलिया के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने 1890 से 1904 तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 14 साल में कुल 31 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 141 विकेट अपने नाम किए. 3 बार उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा किया. साल 1938 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ें: India Test Record in Oval: फाइनल के लिए तैयार भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें क्या है ओवल क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड

स्टुअर्ट ब्रॉड: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ब्रॉड ने अब तक एशेज में 36 टेस्ट में 131 विकेट लिए हैं. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे.

डीके लिटिल: इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डीके लिटिल हैं. वह सीनियर खिलाड़ियों में से एक भी रह चुके हैं. लिटिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज में कुल 24 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 131 विकेट अपने नाम किए. 1 बार उन्होंने 10 विकेट भी लिया. उनकी इकॉनमी 29 के आसपास थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved