Home > Team India के अगले 6 महीने का मैच शेड्यूल जानें, कहां कब किससे होगा मुकाबला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Team India के अगले 6 महीने का मैच शेड्यूल जानें, कहां कब किससे होगा मुकाबला

  • टीम इंडिया अगले 6 महीने कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी
  • टीम इंडिया का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से होगा सामना
  • 6 महीने में टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेले जाएंगे

Written by:Sandip
Published: June 20, 2022 01:43:08 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़त हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम के साथ टी20 क्रिकेट सीरीज में हुई. ये सीरीज दोनों के बीच 2-2 से ड्रॉ हो गया हालांकि, ये 5 मैचों की सीरीज थी. लेकिन बारिश की वजह से पांचवां मैच नहीं हो सका और सीरीज बराबरी पर ही रह गई. वहीं, टीम इंडिया अब 26 जून से आयरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. आपको बता दें, टीम इंडिया का अगले 6 महीने के लिए शेड्यूल काफी व्यस्त है. जिसमें विदेशी धरती पर क्रिकेट फैंस को अलग-अलग मुकाबले देखने को मिलेंगे. तो चलिए हम आपको टीम इंडिया के 6 महीने का क्रिकेट शेड्यूल आपको बता देते हैं. आप भी इसे याद रखिएगा.

यह भी पढ़ेंः 48 मैच में सिर्फ 3 अर्धशतक: भारतीय T20 टीम से इस बल्लेबाज की छुट्टी तय है

आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज

अब सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी. ये सीरीज दो मैचों का होगा. जिसमें पहला मैच 26 जून 2022 को खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा. इस सीरीज की कमान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. क्योंकि अन्य सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में व्यस्त होंगे.

यह भी पढ़ें: ये किसपर भड़क गए रोहित शर्मा, कहा- मैच खत्म होते ही तुझे सबक सिखाऊंगा

इंग्लैंड के साथ टेस्ट, टी20 और वनडे

भारत 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. ये वह मैच है जो पिछले साल कोरोना के कारण सीरीज का आखिरी मुकाबला आयोजित नहीं हो पाया था. वहीं, टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलगी. दोनों सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: रुतुराज गायकवाड़ का ग्राउंड्समैन के साथ दुर्व्यवहार, भड़के फैन्स ने लगाई क्लास

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 7 जुलाई, द एजेस बाउल

दूसरा टी20 मैच- 9 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे- 12 जुलाई, द ओवल

दूसरा वनडे- 14 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे- 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया की वो तीन शानदार टीमें, जो 500 रन बनाने का रखती हैं पावर

वेस्टइंडीड के साथ वनडे और टी20 सीरीज

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होनेवाला है. जिसमें 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज की खास बात ये है कि दो टी20 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी. 7 अगस्त को वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे- 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे- 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेनीस

दूसरा मैच- 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा मैच- 2 अगस्त सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा मैच- 6 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां मैच- 7 अगस्त, फ्लोरिडा

यह भी पढ़ेंः टॉप 3 टीमें, जिन्होंने ODI मैच की एक पारी में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया एशिया कप के लिए श्रीलंका दौरा करेगी. ये 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा. इसमें टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ भी भिड़ेगी. हालांकि, एशिया कप के लिए पूरी स्थिति सपष्ट नहीं हुई है. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम अपनी सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि, इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है. ये टी20 वर्ल्ड कप के पहले आयोजित किया जा सकता है. वहीं, 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के मुकाबले के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया करेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved