Home > IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

इस साल आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. (फोटो साभार: Twitter @DelhiCapitals)

  • इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

  • सभी टीमें अपने होम टाउन में ट्रेनिंग कैम्प में प्रैक्टिस भी कर रही है.

  • सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

 

Written by:Gautam Kumar
Published: March 29, 2023 02:15:18 New Delhi

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)) के बीच है. गुजरात की टीम के लिए यह दूसरा सीजन है और इस की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है.

सभी टीमें अपनी तैयारी लगभग पूरी कर चुकी हैं. साथ ही अपने होम टाउन में ट्रेनिंग कैम्प में प्रैक्टिस भी कर रही है. इस कैंप में बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए नेट गेंदबाजों को बुलाया जाता है. भारत समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमें भी अपनी तैयारी के लिए नेट गेंदबाजों को बुलाती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL Record: इस आईपीएल कोहली पहनेंगे ताज, तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड

ज्यादातर नेट बॉलर फ्री में देते हैं सर्विस

आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस की रकम नीलामी और कॉन्ट्रैक्ट के जरिए तय की जाती है. साथ ही फैंस के सामने सबकुछ रिवील हो जाता है. लेकिन अब तक शायद ही किसी को पता होगा कि नेट गेंदबाजों को कितनी फीस मिलती है. अगर आपसे कहें कि नेट गेंदबाजों को कुछ नहीं मिलता. वह फ्री में अपनी सर्विस देते हैं, तो शायद आपके होश उड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2023 Opening Ceremony कितने बजे होगा, कौन करेगा परफॉर्म और कब शुरू होगा मैच, सबकुछ जानें

कोरोना काल में मिले लाखों रुपए

हां यह सही है. कोरोना से पहले नेट बॉलर्स को फ्री रखा जाता था. चाहे टीम इंडिया की बात हो या आईपीएल की टीमों की. लेकिन कोरोना के दौरान प्रोटोकॉल के चलते नेट गेंदबाजों को पूरे सीजन बायो-बबल में रखना पड़ा. साथ ले जाना था. यही वजह रही कि कोरोना के समय नेट गेंदबाजों को एक सीजन के करीब 5 लाख रुपए भी दिए गए.

लेकिन कोरोना के बाद एक बार फिर नेट गेंदबाजों को फ्री रखने की परंपरा शुरू हो गई. टीम जिस भी शहर में मैच खेलने जाती है वहां स्थानीय नेट गेंदबाजों का इंतजार किया जाता है. ऐसे में नेट गेंदबाजों को साथ रखने और उनके खाने और होटल का खर्च उठाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें: KL Rahul के क्रिकेट करियर के लिए अहम है IPL 2023!

नेट बॉलर को क्या फायदा है

नेट गेंदबाजों को भी रखने के कुछ नियम होते हैं. अगर फ्रैंचाइजी को किसी खास नेट बॉलर की जरूरत होती है और फ्रैंचाइजी या टीम मैनेजमेंट द्वारा उसे स्पेशल बुलाया जाता है तो उस नेट बॉलर को प्रतिदिन करीब 7 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. ऐसे में नेट बॉलर के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि फ्रेंचाइजी डाइट से लेकर ग्रूमिंग तक हर चीज का ध्यान रखती है. उस युवा नेट गेंदबाज को भी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved