Virat Kohli IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला खिताब जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी. टीम के स्टार खिलाड़ी एवं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अहम योगदान दे सकते हैं. विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस आ गए हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और रिकॉर्ड की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि इस सीजन में विराट कोहली कौन से रिकॉर्ड तोड़ और बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony कितने बजे होगा, कौन करेगा परफॉर्म और कब शुरू होगा मैच, सबकुछ जानें
विराट कोहली एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच (223) खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 2016 में एक ही आईपीएल सीजन में 973 रन बनाने का रिकॉर्ड है. किसी अन्य बल्लेबाज ने एक सीजन में 900 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: KL Rahul के क्रिकेट करियर के लिए अहम है IPL 2023!
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं. विराट ने अब तक 223 मैचों में 6,624 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में अगला नाम शिखर धवन का आता है, जिन्होंने 6,244 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की जगह इस धुरंधर को दी गई है KKR की कप्तानी, जानें IPL Stats
विराट कोहली 7000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं. विराट को आईपीएल में 7000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 376 रन चाहिए. कोहली अगर आईपीएल 2023 में 376 रन बना लेते हैं तो वह इस टूर्नामेंट में 7000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. गेल ने आईपीएल में छह शतक लगाए हैं. सबसे ज्यादा आईपीएल शतकों के लिहाज से विराट कोहली को दो शतकों की जरूरत है. इस लिस्ट में विराट कोहली और जोस बटलर 5-5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023 Prize Money: विनर टीम से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप तक WPL में किसे मिला कितना पैसा
विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. आईपीएल में फील्डर के तौर पर कोहली को 100 कैच पूरे करने के लिए सात और कैच की जरूरत है. इस लिस्ट में सुरेश रैना (109) और कीरोन पोलार्ड (103) फिलहाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: GT IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे गुजरात टाइटंस के मैच, देखें शेड्यूल
विराट कोहली आईपीएल में 50 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ एक अर्धशतक दूर हैं. विराट कोहली ने अब तक 49 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 59 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.