Home > IPL 2022: केन विलियमसन के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IPL 2022: केन विलियमसन के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन दूसरी बार पिता बने.  
  • इसके बाद फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. 
  • उनकी पत्‍नी सारा रहीम ने बेटे को जन्‍म दिया है. 

Written by:Kaushik
Published: May 23, 2022 04:36:22 New Delhi, Delhi, India

सनराइजर्स हैदराबाद (SunrisersHyderabad) के कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्‍नी सारा रहीम ने बेटे को जन्‍म दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर 22 मई को केन विलियमसन ने पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. इसके बाद से ही फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अफगानिस्‍तान के स्‍टार गेंदबाज राशिद खान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, पूर्व कीवी कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम, ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार डेविड वॉर्नर सहित कई दिग्‍गजों ने विलियमसन को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: Video: उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंद लगने से दर्द से कराह उठा मयंक अग्रवाल

विलियमसन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी सारा और अपने पहले बच्चे के साथ नवजात बच्चे की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “आपका स्वागत है लिटिन मैन.” आपको जानकारी के लिए बता दें कि विलियमसन और रहीम की एक बेटी मैगी है, जिसका जन्म वर्ष 2019 में हुआ था.

यह भी पढ़ें: SRHvPBKS: पंजाब ने जीत के साथ ली IPL से विदाई, हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा

आईपीएल 2022 आखिरी लीग मैच से पहले ही विलियमसन अपनी टीम को छोड़कर घर लौट गए थे. वो फैमिली के साथ समय बिताना चाहते थे. विलियमसन की अगुआई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. यहां तक की आखिरी लीग मैच भी उसने पंजाब किंग्‍स के हाथों 5 विकेट से गंवा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IND v SA T20I Squad: कार्तिक, हार्दिक, उमरान और अर्शदीप सिंह को मिली जगह

जवाब में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस हार के बाद हैदराबाद ने पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान पर रहते हुए आईपीएल 2022 को अलविदा कहा. वहीं पंजाब किंग्‍स ने छठे स्‍थान पर रहते हुए लीग से विजयी विदाई ली.

यह भी पढ़ें: T20: टीम इंडिया में चयन के बाद Umran Malik के घर जश्न का माहौल, देखें फोटोज

बता दें कि आईपीएल 2022 में विलियमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 मुकाबलों में करीब 20 के औसत से 216 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा. वह कप्तानी में फीके नजर आए. एक समय लग रहा था कि हैदराबाद टॉप 4 में जाएगी, पर टीम ने आखिरी में 7 मैच गंवा दिए.

यह भी पढ़ें: T20 और टेस्ट के लिए Team India का ऐलान, इस धाकड़ तेज गेंदबाज को मिला मौका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved