Home > IPL 2022 CSK vs KKR: जडेजा और अय्यर अपनी प्लेइंग XI में इन 11 को देंगे मौका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL 2022 CSK vs KKR: जडेजा और अय्यर अपनी प्लेइंग XI में इन 11 को देंगे मौका

  • एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से दो दिन पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी है.
  • रवींद्र जडेजा संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान. 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर के अंडर खेलेगी.  

Written by:Akashdeep
Published: March 25, 2022 07:06:55 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों की कप्तानी नए कप्तानों के साथ में है. 

जहां महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से दो दिन पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी है और रवींद्र जडेजा को टीम लीड करने की नई जिम्मेदारी मिली है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदकर उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया.  

यह भी पढ़ें: IPL: किस टीम ने जीते हैं सर्वाधिक मैच? जानें कैसे धोनी की CSK पर भारी है रोहित की MI

पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खबर ये है कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली अभी क्वारेंटीन में हैं और वह पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. इसके अलावा दीपक चाहर शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे.

कोलकाता की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच अभी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं. ऐसे में दोनों का शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहना लगभग तय है. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI (CSK playing 11)

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जॉर्डन / महेश थीक्षाना, एडम मिल्ने.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI (KKR playing 11)

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (wk), आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी / टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.  

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने धोनी के कप्तानी छोड़ने पर नहीं किया कोई ट्वीट, लेकिन जडेजा के लिए कही ये बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड (CSK Squad)

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड (KKR Squad)

आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नितीश राणा, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एरॉन फिंच, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.

यह भी पढ़ें: IPL Record: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, केवल पांच भारतीय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved