Home > श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पुजारा-रहाणे OUT, रोहित कप्तान बने
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पुजारा-रहाणे OUT, रोहित कप्तान बने

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने शनिवार शाम को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की.

Written by:Vishal
Published: February 19, 2022 11:41:30 New Delhi, Delhi, India

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने शनिवार शाम को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 (T20) और टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्हें कुछ महीने पहले वनडे और टी20 मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था, अब उन्हें ही टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: हर्षा भोगले ने बाॅल को लात मारने पर पूछा सवाल, तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें जनवरी के महीने में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. कोहली ने वनडे और टी20 के कप्तान का पद तो पहले ही छोड़ दिया था. बता दें कि जसप्रीत बुमराह को टी-20 और टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई.

शर्मा ने निर्णय की व्याख्या करते हुए कहा कि, “हमने निर्णय पर पहुंचने से पहले लंबा और कठिन सोचा. हमने उनसे पहले भी बात की है और उन्हें बताया हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. उनके लिए दरवाजे पूरी तरह खुले हैं. यह सिर्फ इन दो परीक्षणों के लिए है.” शर्मा ने ये भी कहा कि, “हम बिल्कुल स्पष्ट थे. जब उनके जैसा बड़ा खिलाड़ी उपलब्ध होगा तो चयनकर्ता खुश होंगे. नहीं, हम श्रृंखला दर श्रृंखला की तलाश नहीं कर रहे हैं. कोई समय सीमा नहीं. हमें खुशी होगी अगर वह लंबे समय तक चल सके.”

यह भी पढ़ें: IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोहली-पंत बैठेंगे बाहर, जानें वजह

उन्होंने अपनी बात में जोड़ा की, “उन्होंने इतने लंबे समय तक देश की सेवा की है. वे वापस आ सकते हैं, क्यों नहीं? ये एक ग्राफ की तरह है. रहाणे ने कल शतक लगाया. यह प्रबंधन की एक प्रक्रिया है. अगर वह वापस आएंगे तो कौन खुश नहीं होगा?”

रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर चयनकर्ता ने कहा कि, “वह हमारी टीम के नंबर-1 खिलाड़ी हैं और सभी प्रारूपों में खेलते हैं. हम बार-बार उनसे बात करेंगे.”

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, आर पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के अधीन), आर जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जे बुमराह (वीसी), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

T20I टीम: रोहित शर्मा (c), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (wk, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, बुमराह (VC), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (wk) ), रविंद्र जडेजा, वाई चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान

यह भी पढ़ें: कौन है साकिबुल गनी? क्रिकेट में आगाज के साथ बना दिया इतिहास

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved