साकिबुल गनी (Sakibul Gani) जो अपने नए रिकॉर्ड की वजह से चर्चाओं में है. क्रिकेट में डेब्यू करते ही साकिबुल ने इतिहास रच दिया है. दरअसल साकिबुल फर्स्ट क्लास डेब्यू के साथ ही तिहरा शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह पहले खिलाड़ी है जिसने फर्स्ट क्लास डेब्यू में तिहरा शतक जड़ा है. मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में साकिबुल ने 341 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI 2nd T20: इतिहास रचने से चूके विराट कोहली, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

बिहार के रहने वाले 22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर नाबाद 267 बनाए थे. वहीं, अब साकिबुल ने 387 गेंद पर तिहरा शतक जड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं, 405 गेंद में 341 रन बनाकर नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI 2nd T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर जीत हासिल की, सीरीज पर किया कब्जा

बिहार ने पहली पारी में 600 से ज्यादा का स्कोर बनाआ गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 557 रन की साझेदारी की. बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक लगाया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम है. इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 624 रन जोड़े थे.

यह भी पढ़ेंः रणजी: तिहरे शतक से चूका मुंबई का ये बल्लेबाज, जानें रहाणे कितने रन बनाकर आउट हुए

रणजी ट्रोफी में पार्टनरशिप का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वपनिल गुगले और अंकित बावने के बीच है. दोनों ने 594 रन की नाबाद साझेदारी की. बिहार के साकिबुल और बाबुल अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए है. यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1946/47 में विजय हजारे और गुल मोहम्मद ने बड़ौदा के लिए 577 रन जोड़े थे.

बता दें, साकिबुल गनी का जन्म बिहार के मोतिहारी में हुआ है. बताया जाता है कि उन्होंने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता मोहम्मद मन्नान एक दुकान चलाते हैं.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली का गिफ्ट पाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन नहीं रोक पाए थे आंसू, जानें वजह