कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ब्रेक दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विराट कोहली को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रविवार को होने वाले तीसरे टी-20 से पहले बायो बबल से आराम के लिए ब्रेक दिया गया है. विराट कोहली अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है साकिबुल गनी? क्रिकेट में आगाज के साथ बना दिया इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) में तीन वनडे और कोलकाता (Kolkata) में दो टी-20 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ब्रेक दिया गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी 2022 से लखनऊ में पहले टी-20 से होगी. पहला टी-20 लखनऊ में और बाकी दो टी-20 मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: इतिहास रचने से चूके विराट कोहली, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारत को दो टेस्ट मुकाबले भी खेलने हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च 2022 से मोहाली (Mohali) में होनी है और दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 से बेंगलुरु में खेला जाएगा. मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है. विराट मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. बेंगलुरु (Bengaluru) में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारत में खेला जाने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर जीत हासिल की, सीरीज पर किया कब्जा

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी बायो बबल के तहत आराम दिया गया है. ऋषभ पंत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने दूसरे टी-20 मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले वह तीनों वनडे मुकाबलों में और पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे. वहीं, ऋषभ पंत ने भी 52 रनों की लाजवाब पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: रणजी: तिहरे शतक से चूका मुंबई का ये बल्लेबाज, जानें रहाणे कितने रन बनाकर आउट हुए