Home > VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर ने ‘सुपरमैन’ बन लपका धांसू कैच, जिसने देखा रह गया सन्न
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Ranchi, Jharkhand

VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर ने ‘सुपरमैन’ बन लपका धांसू कैच, जिसने देखा रह गया सन्न

वॉशिंगटन सुंदर ने सुपरमैन बन लपका कैच. (फोटो साभार: Twitter/@MuffadalVohra)

  • टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है.

  • ये मैच रांची में खेला जा रहा है.

  • मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने लाजवाब कैच लपका.


Written by:Vishal
Published: January 27, 2023 07:47:43 Ranchi, Jharkhand

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20I) के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जारी है. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar Catch Video) ने चौथे आवर की छठी बॉल पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को शानदार कैच लपक कर पवेलियन भेजा. आपको भी वीडियो जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, T20 के बाद ODI में भी बनी नंबर वन टीम, देखें ताजा ODI Team Ranking

वॉशिंगटन सुंदर ने लपका धांसू कैच (Washington Sundar Catch VIDEO)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 सीरीज से पहले भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैच की ODI सीरीज में 3-0 से हराया है. टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मेहा पटेल? भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की दुल्हनिया

JSCA स्टेडियम का T20I रिकॉर्ड (JSCA Stadium T20I Record)

कुल मैच- 3
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते- 1
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते- 2
पहली पारी का औसत स्कोर- 155
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 110
हाईएस्ट टोटल- 196/6 (20 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जीता फॉर्मेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची की पिच रिपोर्ट देखें (JSCA International Stadium Complex Ranchi in Hindi)

रांची का JSCA स्टेडियम एक बड़ा मैदान है. इसके चलते स्पिनर की भूमिका अहम हो जाती है. ट्रैक स्पिनरों को ग्रिप और टर्न भी देता है. लंबी बॉउंड्री के चलते बल्लेबाज सीमा पर कैच आउट भी होते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा ने इस पिच का बखूबी फायदा उठाया है. आईपीएल 2014 में, उन्होंने आयोजन स्थल पर सिर्फ चार मैचों में आठ विकेट चटकाए थे. टी20 मुकाबलों में ज्यादातर मौकों पर 150 रन के आस पास का स्कोर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking में सिराज बने नंबर वन, विराट को पछाड़ शुभमन निकले आगे

दोनों टीमों की प्लेइंग XI (IND vs NZ 1st T20I Playing XI)

टीम इंडिया 

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved