Home > India vs Hong Kong: रोहित शर्मा रचेंगे कप्तानी का नया कीर्तिमान, धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

India vs Hong Kong: रोहित शर्मा रचेंगे कप्तानी का नया कीर्तिमान, धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे

  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका.  
  • रोहित शर्मा बतौर कप्तान एशिया कप में अब तक लगातार छह मुकाबले जीत चुके हैं. 
  • रोहित के पास हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज कर धोनी और विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका।. 

Written by:Akashdeep
Published: August 30, 2022 07:55:23 Dubai - United Arab Emirates

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 (Asia Cup) की शानदार शुरुआत की है. अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से 31 अगस्त को दुबई में खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास कप्तानी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इस मैच में रोहित के निशाने पर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का कैप्टेंसी रिकॉर्ड होगा. 

यह भी पढ़ें: क्या शुभमन गिल और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? फोटोज वायरल

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ रोहित शर्मा के नाम एशिया कप में बतौर कप्तान लगातार छह जीत हो गई हैं. इससे पहले भारत के महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के मोईन खान ने एशिया कप के इतिहास में बतौर कप्तान लगातार छह मुकाबले जीते हैं. ऐसे में अगर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया इंडिया की जीत  हुई तो रोहित शर्मा एशिया कप में लगातार सातवीं जीत दर्ज करेंगे और मोईन खान और एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. रोहित इस जीत के साथ ही एशिया कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की फैन हुईं स्मृति ईरानी, वायरल रिएक्शन पर किया ये कमेंट

एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 5 मुकाबले जीते थे. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या का तीर जैसा छक्का, जो Pakistan के दिल में चुभता रहेगा

विराट कोहली का रिकॉर्ड भी खतरे में 

रोहित शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल के 36 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इसमें से वह 30 मुकाबले जीतने में कामयाब रहे हैं. अगर रोहित हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज कर लेते हैं तो बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 31 जीत हो जाएंगी. ऐसे में वह विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन जाएंगे. विराट की कप्तानी में भारत ने 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मैचों में कप्तानी की है और 41 मैच जीते हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved