भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों का क्रेज अलग ही होता है. दोनों ही तरफ के दर्शक बेसब्री से इस रोमांचक मैच का इन्तजार करते हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विगत 28 अगस्त को खेला गया भारत-पाकिस्तान मैच बड़े रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ. भारत ने एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी लेकिन इस मैच की हाईलाइट रहे भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), जिन्होंने आखिरी समय में एक बॉल पर छक्का जड़कर भारत को शानदार जीत दिला दी. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या का तीर जैसा छक्का, जो Pakistan के दिल में चुभता रहेगा

हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाया और इस मैच में  सिर्फ 17 बॉल पर 33 रन बनाएं. भारत की जीत के बाद हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि मैच में उन्होंने जो सिक्स लगाया उससे ज्यादा चर्चा उनके उस एक्सप्रेशन की हो रही है, जो उन्होंने यह शॉट खेलने से पहले दिया था. यह एक्सप्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है. हार्दिक के इस एक्सप्रेशन पर रिएक्ट करने से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी खुद को रोक नहीं पाईं और सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दी. 

View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत प्लेइंग XI से बाहर, उर्वशी रौतेला मैदान के अंदर, सोशल मीडिया बौराया

 हार्दिक पांड्या का एक्सप्रेशन

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के पहले मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को तीन गेंदों में छह रन चाहिए थे. एक रन लेकर दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पंड्या को फिर बल्लेबाजी का मौका दिया. इस बीच दोनों के बीच कुछ बात हुई, जिस पर हार्दिक पांड्या ने कुछ कहे बगैर ऐसा एक्सप्रेशन दिया, जो खूब वायरल और चर्चित है. इस समय उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वे कह रहें हैं, फिक्र मत करो मैं हूं न. इतने तनाव भरे माहौल में हार्दिक पांड्या बड़े शांत दिखाई दिए और फिर अंतिम दूसरी गेंद पर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिला दी. 

यह भी पढ़ें: IND beat PAK: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के जश्न का VIDEO वायरल, यहां देखें

स्मृति ईरानी का रिएक्शन 

छक्का मारने से पहले हार्दिक पंड्या का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर कमेंट करने से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस रिएक्शन (Smriti Irani Reaction On Hardik Pandya) को पोस्ट किया और लिखा कि, जब वो कहें- आज मंडे है. उनके इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा कि, इस एक्सप्रेशन पर ये अब तक का सबसे अच्छा कैप्शन है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, भाई ने पंकज त्रिपाठी को कॉपी कर लिया. बहरहाल इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या इस समय सोशल मीडिया सहित पूरे देश में छाए हुए हैं.