Home > IND vs PAK: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जड़ेंगे ‘शतक’, रचेंगे इतिहास
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

IND vs PAK: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जड़ेंगे ‘शतक’, रचेंगे इतिहास

  • विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 97 छक्के हैं.
  • वह छक्कों का शतक लगाने से महज 3 छक्के दूर रह गए हैं.
  • अगर वह तीन छक्के लगाने में कामयाब रहे तो वह T20I में 100 छक्के लगाने वाले 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

Written by:Akashdeep
Published: September 04, 2022 09:00:15 Dubai - United Arab Emirates

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से रनों के लिए जूझ रहे थे. लेकिन जारी एशिया कप में वह अभी तक खेले गए दो मैचों में भारत के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं. ऐसा लग रहा है विराट अपनी खोई हुई फॉर्म में वापस लौट रहे हैं और जल्द ही शतकीय पारी भी खेल सकते हैं, जिसका करीब ढाई साल से इंतजार है. रनों का शतक न सही लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मैच में विराट के पास छक्कों का शतक पूरा करने का एक शानदार मौका होगा. 

यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने T20I क्रिकेट को कहा अलविदा, एशिया कप की हार नहीं झेल सके

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल (T20I) में अब तक कुल 97 छक्के हैं और वह छक्कों का शतक लगाने से महज 3 छक्के दूर रह गए हैं. अगर विराट कोहली ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड को पीछे छोड़ देंगे. इन दोनों के टी20 इंटरनेशनल में 99-99 छक्के हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘सेक्सी’ शब्द बोलने में पानी-पानी हुए राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे ठहाके

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली अभी 12वें नंबर पर हैं. अगर वह तीन छक्के लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे. साथ ही विराट ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 100 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के 134 मैच में 165 छक्के हैं, वह सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 172 छक्के हैं. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं, कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 250 छक्के पूरे करने से भी विराट कोहली सिर्फ 4 छक्के दूर हैं. विराट अगर दो छक्के भी लगाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे. विराट के अभी कुल 246 छक्के हैं, जबकि गांगुली के 247 छक्के हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के मामले में विराट अभी 19वें नंबर पर हैं. उनके ODI में 125 और टेस्ट में 24 छक्के हैं.   

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved