Home > IND vs PAK: अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश, जानें क्या-क्या बोले
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IND vs PAK: अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश, जानें क्या-क्या बोले

23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ.जिसमें अर्शदीप एक बार फिर सोशल मीडिया पर हीरो बनते हुए नजर आ रहे हैं. मगर ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने उन्हें हीरो बना दिया, इसके बारे में आपको जानना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: October 23, 2022 10:13:35 New Delhi, Delhi, India

Arshdeep Singh on Social Media: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में अर्शदीप सिंह एक बार फिर हीरो बन गए हैं. एशिया कप में अर्शदीप से कैच छूट गया था तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. मगर मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच में अर्शदीप ने बदला ले लिया है. टीम इंडिया ने कमाल की बॉलिंग की और अर्शदीप से लेकर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए.

यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh Family: अर्शदीप सिंह की फैमिली में कौन-कौन है?

सोशल मीडिया पर छाए अर्शदीप सिंह 

अर्शदीप ने पाकिस्तानी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट करके पिछली हार का बदला ले लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप को यूजर्स ने हीरो बना दिया. बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम की कमर टूट गई और फिर पाकिस्तान 8 विकेट पर 159 रन में सिमट गई. सोशल मीडिया पर अर्शदीप को लेकर अलग-अलग मीम्स सामने आ रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें, अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सुपर-4 मुकाबले में आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया था और पाकिस्तान ये मुकाबला जीत गई थी.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की T20 वर्ल्ड कप में धाकड़ शुरुआत, आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि उनके विकिपीडिया पेज पर किसी ने ‘खलिस्तानी’ भी लिख दिया था. हालांकि, अर्शदीप इससे प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.   

यह भी पढ़ें: इन बल्लेबाजों ने T20 WC में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ा शतक, देखें पूरी लिस्ट

अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय टीम के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8.16 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं और 18.55 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved