Home > IND vs PAK: जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे एशिया कप की महा टक्कर
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IND vs PAK: जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे एशिया कप की महा टक्कर

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 मैच रविवार 28 अगस्त को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस शाम सात बजे होगा.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 28, 2022 03:18:22 New Delhi, Delhi, India

Ind Vs Pak: एशिया कप (Asia Cup) 2022 का दूसरा मैच, आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच
खेला जाना है. और क्रिकेट (Cricket) फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. हालाँकि
भारतीय टीम का विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12-1 का रिकॉर्ड है, चाहे वह T20I
हो या ODI. लेकिन ‘मेन इन ग्रीन’ ने पिछले टी 20
विश्व कप में भारत को चौंका दिया था. बाबर आजम की टीम ने भारत के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से
शानदार जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा, 8 विकेट से जीता मैच

अपने नए कप्तान रोहित शर्मा के
नेतृत्व में ‘मेन इन ब्लू’ पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेना
चाहेगी. भारतीय टीम इस बार जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी लेकिन उम्मीद है कि युवा
पेसर उनकी कमी खलने नहीं देंगे. हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी से
भारत की जीत की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: ICC Media Rights: इस बड़ी कंपनी ने मारी बाजी, 4 साल के लिए मिले मीडिया राइट्स 

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022
मैच रविवार 28 अगस्त को
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस शाम सात बजे होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 का मैच आप किन टीवी चैनलों पर देख पाएंगे?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार
स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनलों पर होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव
स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें:  भारत ने 1986 और पाकिस्तान ने 1990 में क्यों नहीं खेला था एशिया कप, जानें

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक,
हार्दिक पंड्या, रवींद्र
जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह,
आवेश खान.

पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान,
आसिफ अली, फखर जमां,
हैदर अली, हारिस रऊफ,
इफ्तिखार अहमद, खुशदिल
शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन,
शाहनवाज दहानी, उस्मान
कादिर. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved