Home > IND v WI 5th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को किया 100 रनों पर ढेर, 88 रनों से जीता मुकाबला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Florida City, FL, USA

IND v WI 5th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को किया 100 रनों पर ढेर, 88 रनों से जीता मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच हुए 5वें टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दी.

Written by:Vishal
Published: August 07, 2022 06:18:28 Florida City, FL, USA

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच हुए पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज 15.4 ओवर में 100 रनों पर ही ढेर हो गई और मुकाबला हार गई. इस मुकाबले में जीत के बाद भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्क्वैश में भारत ने जीता ब्रॉन्ज, सौरव-दीपिका की जोड़ी ने दिलाया 50वां पदक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में हुए पांचवें टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास कमाल न दिखा सके और 15.4 ओवर में 100 रन पर ही पूरी टीम ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: शरत-साथियान की जोड़ी टेबल टेनिस के फाइनल में हारी, मिला सिल्वर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने लाजवाब 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े. दीपक हुड्डा ने 25 बॉल पर 38 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 बॉल पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े. इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए.

189 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 56 रन बनाए. वहीं, कप्तान निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 3 रन ही बनाए. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास कमाल न दिखा सके जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 100 रन पर ही लुढ़क गई.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर निकहत जरीन ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, कुल पदक हुए 48

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, उन्होंने एक ओवर मेडन भी निकाला.

अगर बात करें प्लेयर ऑफ द सीरीज की तो ये किताब भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को गया. अर्शदीप ने पूरी सीरीज के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंकाया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: महिला जैवलिन थ्रो-10,000 मीटर पैदल चाल में मिला ब्राॅन्ज, देश के कुल मेडल हुए 47

भारतीय क्रिकेट टीम

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved