Home > IND v SA: टीम इंडिया में लौटा धाकड़ खिलाड़ी, बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते हैं खौफ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IND v SA: टीम इंडिया में लौटा धाकड़ खिलाड़ी, बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते हैं खौफ

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से होगा टी20 सीरीज का आगाज. 
  • टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा की जगह अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे नए नाम. 
  • आईपीएल में प्रदर्शन के बाद युजवेंद्र चहल पर रहेगी पूरे देश की नजर. 

Written by:Akashdeep
Published: June 02, 2022 12:45:56 New Delhi, Delhi, India

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ (T20Is) होने जा रही है. इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज़ में खेलने के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, जप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुरेश रैना ने बल्ले की जगह हाथ में थामा गदा, फैंस कहने लगे ऐसी बातें

इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ी चुने गए हैं जिनमें उमरान मलिक का नाम काफी चर्चा में है.उमरान वहीं खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में आईपीएल-2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार खेल दिखाकर अपनी रफ्तार से पूरे देश को प्रभावित किया था. उनके अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह को भी टीम में मौका मिला है. केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में फ्लॉप रहे Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी, बनाए सिर्फ 1000 रन

टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे साउथ अफ्रीका की टीम का दुश्मन बताया जा रहा है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच और सीरीज जिता सकता है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में युजवेंद्र चहल के नाम 68 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले चहल पर पूरे विश्व की नज़र रहेगी. आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 61 वनडे मैचों में 104 विकेट और 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं. 131 IPL मैचों में युजवेंद्र चहल ने 166 विकेट हासिल किए हैं.

फिलहाल यूजवेंद्र का फॉर्म भी काफी अच्छा है.हाल ही में खेले गए आईपीएल 2022 सीजन में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी. युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना मुकाम, अपनी पहचान बनाई है.वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. गेंदबाज़ी में तो उनका कोई तोड़ नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और फैन फॉलोइंग के मामले में भी ये भारतीय क्रिकेटर अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ रहा है. उनकी पत्नी धनश्री और वे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर छाए रहते है. दोनो का मस्ती भरा अंदाज़ लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, जॉस बटलर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved