Home > ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व वर्तमान दिग्गज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 1013 दिनों तक नंबर 1 बल्लेबाज रहे थे. बाबर आजम ने अब लम्बे समय तक अपनी बादशाहत कायम रखते हुए कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Written by:Akashdeep
Published: June 29, 2022 11:14:58 Dubai - United Arab Emirates

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आजम अब बल्लेबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग (ICC T20 batting rankings) में सबसे लम्बे समय तक नंबर एक पोजीशन पर बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IRE vs IND: दूसरे T20 में इन दो खिलाड़ियों को खिलाकर हार्दिक ने की बड़ी गलती

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व वर्तमान दिग्गज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 1013 दिनों तक नंबर 1 बल्लेबाज रहे थे. बाबर ने अब लम्बे समय तक अपनी बादशाहत कायम रखते हुए कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर मौजूदा समय में टी20 के अलावा ODI क्रिकेट में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं. बाबर टेस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हालांकि, वह अभी नंबर एक जो रूट से काफी पीछे हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो बाबर आजम (818) के बाद दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन मोहम्मद रिजवान हैं, इसके बाद साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, इंग्लैंड के डेविड मलान, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, न्यूजीलैंड के डिवॉन कॉनवे, भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, श्रीलंका के पथुम निशंका, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और 10वें पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन हैं.

यह भी पढ़े: उमरान मलिक नहीं भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ दिया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड!

ICC की ताजा रैंकिंग में थोड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन एक स्थान नीचे खिसककर सातवें पर आ गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ने वाले दीपक हूडा ने 414 स्थानों की छलांग के साथ 104वां स्थान हासिल किया है. 

गेंदबाजों में जॉस हेजलवुड पहले, इंग्लैंड के आदिल रशीद दूसरे, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी तीसरे, अफगानिस्तान के राशिद खान चौथे और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा पांचवें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़े: विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान Eoin Morgan ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे, इंग्लैंड के मोईन अली तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल चौथे और इंग्लैंड के लियाम लिविंग्स्टन पांचवें स्थान पर हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved