Home > Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल, धोनी समेत कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल, धोनी समेत कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. (फोटो साभार: Twitter @wplt20)

  • मुंबई इंडियंस का महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है.

  • मुंबई इंडियंस ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है.

  • हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी सहित कई दिग्‍गज भारतीय कप्‍तानों को पीछे छोड़ दिया है.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 15, 2023 03:45:39 New Delhi

Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. डब्ल्यूपीएल 2023 के 12वें मैच में मंगलवार 14 मार्च को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. डब्ल्यूपीएल 2023 में मुंबई की यह लगातार पांचवीं जीत थी. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

यह भी पढ़ें: Richest Cricketer:10 सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की Net Worth, लिस्ट में 5 भारतीय शामिल

हरमनप्रीत कौर बनीं नंबर-1

इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी समेत कई दिग्गज भारतीय कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान के रूप में 5 आईपीएल या डब्ल्यूपीएल मैचों में सबसे अधिक जीत के साथ भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच जीत दर्ज की.

हरमनप्रीत के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी का नंबर आता है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को लगातार चार मैचों में जीत दिलाई है.

यह भी पढ़ें: Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास

हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने भी एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग के अपने पहले पांच मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. आईपीएल में भी कोई टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से, आरसीबी को 9 विकेट से, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से, यूपी वारियर्स को 8 विकेट से और गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved