Home > क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, 7 अक्टूबर को फिर होगा IND vs PAK T20 मुकाबला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, 7 अक्टूबर को फिर होगा IND vs PAK T20 मुकाबला

  • महिला एशिया कप 2022 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में खेला जाएगा.
  • भारतीय टीम 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी.
  • चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा.

Written by:Akashdeep
Published: September 22, 2022 02:32:35 New Delhi, Delhi, India

महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) का 2022 संस्करण 1 अक्टूबर से शुरू होगा. मेजबान बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला इसी दिन थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम भी 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी. चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) का मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा. 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, धवन और कोहली को छोड़ सबको पछाड़ा

टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा, जिसमें सभी 7 सात टीमें 6-6 मुकाबले खेलेंगी. टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को.  विमेंस एशिया कप 2012 से ही टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खोया आपा, पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानें क्या हुआ था

छह बार की विजेता भारत के साथ इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और UAE की टीमें हिस्सा लेंगी. थाईलैंड, मलेशिया और UAE ने ACC महिला T20 चैंपियनशिप के जरिए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार (20 सितंबर) को ट्विटर पर पूरे कार्यक्रम की घोषणा की.

2018 के बाद से पहली बार बांग्लादेश किसी महिला क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा. सभी मुकाबले सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. बांग्लादेश की टीम मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन है, उन्होंने 2018 के फाइनल में छह बार की विजेता भारत को हराया था. 2020 का एडिशन कोविड के चलते नहीं हो पाया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20I: कप्तान रोहित शर्मा ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

भारतीय स्क्वॉड का हो चुका है ऐलान (Team India squad for ACC Women’s T20 Asia Cup 2022)

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 1 से 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेली जाने वाली एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: World Test Championship: ICC का बड़ा ऐलान, इस ग्राउंड पर होगा 2023 और 2025 का खिताबी मुकाबला

Team India squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, सबभिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया भाटिया, सिमरन बहादुर. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved