भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच कैंटरबरी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 88 रनों से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया (Team India) ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW: हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड को पिलाया पानी, जड़ा धुआंधार शतक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता था. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW: स्मृति मंधाना के बल्ले ने उगली आग, तोड़ डाला मिताली राज का ये बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से स्मृति मंधाना ने 51 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने 111 बॉल पर 143 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और 4 छक्के जड़े. हरलीन देओल ने 72 बॉल पर 58 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खोया आपा, पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानें क्या हुआ था

334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से डेनियल व्याट ने 58 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके जड़े. इनके अलावा एलिस कैप्सी ने 36 बॉल पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके जड़े. अगर बात करें चार्लेट डीन की तो उन्होंने 44 बॉल पर 37 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. इस तरह इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 245 रन बनाए और मुकाबला हार गई.

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने लाजवाब 111 बॉल पर नाबाद 143 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें: World Test Championship: ICC का बड़ा ऐलान, इस ग्राउंड पर होगा 2023 और 2025 का खिताबी मुकाबला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (सी), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 

एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (कप्तान और विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन बेल