Home > Father’s Day Special: पिता-पुत्र की इन भारतीय जोड़ी का क्रिकेट की दुनिया में कोई तोड़ नहीं, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Father’s Day Special: पिता-पुत्र की इन भारतीय जोड़ी का क्रिकेट की दुनिया में कोई तोड़ नहीं, देखें पूरी लिस्ट

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर. (फोटो साभार: Twitter @sachin_rt)

फादर्स डे दुनिया भर में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. अपने पिता के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए यह एक अच्छा दिन है. क्रिकेट में भी कई ऐसी बाप-बेटे की जोड़ी रही जिन्होंने क्रिकेट में अपना नाम बनाया.

Written by:Gautam Kumar
Published: June 18, 2023 01:00:00 New Delhi

Father’s Day Special: फादर्स डे दुनिया भर में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. अपने पिता के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए यह एक अच्छा दिन है. अगर क्रिकेट जगत की बात करें तो क्रिकेट में भी कई ऐसी बाप-बेटे की जोड़ी रही जिन्होंने क्रिकेट में अपना नाम बनाया. इसमें सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की जोड़ी काफी लोकप्रिय है. आज हम ऐसी ही 5 जोड़ियों के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट में काफी मशहूर हुईं.

यह भी पढ़ें: Biggest Win in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम, देखिए पूरी लिस्ट

क्रिकेट जगत में पिता-पुत्र की भारतीय जोड़ी (Father’s Day Special)

सचिन तेंदुलकर-अर्जुन तेंदुलकर: जब भी क्रिकेट की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाता है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2023 में खेलने का मौका मिला. हालांकि अर्जुन ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है.

सुनील गावस्कर-रोहन गावस्कर: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट दिग्गजों में सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है. वहीं, उनके बेटे रोहन गावस्कर भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. रोहन का करियर छोटा था और उन्होंने अपने पिता की तुलना में उतनी प्रतिष्ठा हासिल नहीं की. रोहन गावस्कर ने भारत के लिए 11 वनडे में सिर्फ 151 रन बनाए. फिलहाल उन्हें अक्सर कमेंटेटर के रोल में देखा जाता है.

लाला अमरनाथ-मोहिंदर अमरनाथ: लाला अमरनाथ का कद भारतीय क्रिकेट में बहुत ऊंचा है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड लाला अमरनाथ के नाम है. उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ 1983 की विश्व चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य थे. मोहिंदर अमरनाथ ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

विजय मांजरेकर-संजय मांजरेकर: विजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के लिए 55 टेस्ट मैच खेले थे. उनके बेटे संजय मांजरेकर ने भी टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे खेले. पिता-पुत्र की यह जोड़ी क्रिकेट जगत में भी काफी लोकप्रिय थी. संजय मांजरेकर फिलहाल क्रिकेट कमेंट्री करते हैं.

रोजर बिन्नी-स्टुअर्ट बिन्नी: 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी को कौन नहीं जानता. उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि स्टुअर्ट को टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. अपने पिता रोजर बिन्नी की तरह स्टुअर्ट लोकप्रियता तो नहीं कमा सके लेकिन आईपीएल में अपना काफी नाम कमाया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved