Home > CWG 2022 INDW v AUSW: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Edgbaston, Birmingham, UK

CWG 2022 INDW v AUSW: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया.

Written by:Vishal
Published: July 29, 2022 12:53:57 Edgbaston, Birmingham, UK

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) बर्मिंघम में शुरू हो चुके हैं. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. आज एजबेस्टन में खेले गए पहले महिला क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 3 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मुकाबला जीत गया.

IND vs WI 1st T20: खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात

कॉमनवेल्थ गेम्स वूमेंस क्रिकेट कंपटीशन 2022 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़े: हारा वेस्टइंडीज, रोएगा पाकिस्तान! भारत को ICC ODI टीम रैंकिंग में बड़ा फायदा

टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग करने उतरी स्मृति मंधाना ने 17 बॉल पर 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. वहीं, शैफाली वर्मा ने सिर्फ 33 बॉल पर 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके जड़े. इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर शानदार 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा. बाकी किसी बैटर की पारी कुछ खास नहीं रही और भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी.

155 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तरफ से एशले गार्डनर ने नाबाद पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल पर 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े. इनके अलावा ग्रेस हैरिस की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 20 बॉल पर 37 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. अलाना किंग की बात करें तो उन्होंने नाबाद 18 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़े: Video: दर्शक दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिड़ा रहे थे, मुरली विजय ने की हाथापाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved