Home > CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 117 रनों पर लपेटा, दर्ज की चौथीं जीत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 117 रनों पर लपेटा, दर्ज की चौथीं जीत

आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 91 रनों से मात दी.

Written by:Vishal
Published: May 08, 2022 05:28:11 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग का 55वां मुकाबला डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच हुआ. इस मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से हराया. सीएसके (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली सिर्फ 117 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया

आईपीएल के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं. जवाब में दिल्ली सिर्फ 117 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ की पारी अच्छी रही. उन्होंने 33 बॉल पर 41 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. चेन्नई की बल्लेबाजी के हीरो रहे डेवोन काॅनवे. उन्होंने 49 बॉल पर 87 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े.

शिवम दुबे की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 19 बॉल पर 32 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने सिर्फ 8 बॉल पर 21 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह चेन्नई 20 ओवर में 208 रन बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वॉर्नर सिर्फ 12 बॉल पर 19 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. कप्तान ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. 11 बॉल पर सिर्फ 21 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े.

शार्दुल ठाकुर ने 19 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का जड़ा. दिल्ली की बल्लेबाजी निराशाजनक रही जिसके चलते वह 17.4 ओवर में सिर्फ 117 रन ही बना सके और मुकाबला हार गए.

यह भी पढ़ें: माइकल हसी ने उस पल को किया याद जब स्पीच के समय धोनी के निकल रहे थे आसूं

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के डेवोन काॅनवे (Devon Conway) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने चेन्नई के लिए बहुत अहम पारी खेली थी. बता दें कि कॉनवे ने 49 बॉल पर 87 रनों की पारी खेली थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 4 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (w/c), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ गति से कुछ नहीं होगा’, उमरान मलिक पर बरसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved