Home > बॉक्सर मैरी कॉम हारीं, बिना पदक खत्म हुआ टोक्यो ओलंपिक का सफर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Tokyo, Japan

बॉक्सर मैरी कॉम हारीं, बिना पदक खत्म हुआ टोक्यो ओलंपिक का सफर

  • मैरी कॉम हारकर टोक्यो ओलम्पिक से बाहर. 
  • कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया ने भारतीय मुक्केबाज को हराया.
  • क्वार्टरफाइनल में पहले जगह बना चुकी हैं दो भारतीय महिला मुक्केबाज.  

Written by:Akashdeep
Published: July 29, 2021 10:04:48 Tokyo, Japan

टोक्यो ओलंपिक 2020 के फ्लाईवेट वर्ग में भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम (Mc Mary Kom) को कोलंबिया की रियो ओलंपिक खेल-2016 की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया (Ingrit Valencia) ने हरा दिया है. इसके साथ ही मैरी कॉम का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आर्चर अतनु दास राउंड ऑफ 8 में पहुंचे, दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराया

पहला राउंड में मैरी कॉम के खिलाफ इंग्रिट वालेंसिया ने स्पिलिट डिसिजन से पहले राउंड में बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे राउंड में स्पिलिट डिसिजन मैरी कॉम के पक्ष में रहा. वहीं तीसरा राउंड वालेंसिया के पक्ष में गया और उन्होंने मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.  

मैरी कॉम को कोलंबिया कीइंग्रिट वालेंसिया के खिलाफ तीसरे राउंड में जजों का समर्थन नहीं मिल सका. तीसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाजों ने कई शानदार पंच लगाए और अच्छे डिफेन्स किए. लेकिन आखिर में इंग्रिट वालेंसिया ने 3-2 के स्पिलिट डिसिजन से यह मुकाबला अपने नाम करते हुए मैरी कॉम के ओलंपिक सफर को यहीं पर खत्म कर दिया. 

दो भारतीय महिला मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में 

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने बुधवार को मिडिलवेट वर्ग (69-75kg) के मुकाबले में अल्जारिया की इचरक चाइबो (Ichrak Chaib) के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया, QF में जाना पक्का

इससे पहले मंगलवार को लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं. महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ो को राउंड-16 में 3-2 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला, डेनमार्क की शटलर को हराकर QF में पहुंची

इसके साथ ही पुरुष मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. 

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने जोरदार तरीके से जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved