Home > बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 81वें टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .London, UK

बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 81वें टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए

  • बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 81वें टेस्ट कप्तान बने. 
  • इससे पहले जो रूट इंग्लैंड मेंस टेस्ट टीम के कप्तान थे.
  • बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: April 28, 2022 10:07:08 London, UK

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड मेंस टेस्ट टीम (England Men’s Test team) का नया कप्तान नियुक्त किया है. वह इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे. इससे पहले जो रूट इंग्लैंड मेंस टेस्ट टीम के कप्तान थे. ईसीबी के अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मंगलवार शाम को इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की (Rob Key) की सिफारिश के बाद नियुक्ति को मंजूरी दे दी. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. 

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग

स्टोक्स ने कप्तानी मिलने के बाद कहा, “मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक वास्तविक प्रिवलेज है, और मैं इन गर्मियों की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हूं.” उन्होंने कहा, “मैं जो (रूट) को इंग्लिश क्रिकेट के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है और दुनिया भर में खेल के लिए हमेशा एक महान राजदूत बने रहते के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. वह ड्रेसिंग रूम में एक लीडर के रूप में मेरी ग्रोथ का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं और वह इस रोल में मेरे लिए महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे.” 

नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा कि मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई. उन्होंने आगे कहा, “वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम इस टीम को टेस्ट क्रिकेट के अगले युग में आगे ले जाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने ये प्रस्ताव एक्सेप्ट किया है और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार हैं. वह पूरी तरह से इस अवसर के हकदार हैं.”

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राशिद खान ने तेवतिया के कान में ये कहा और हो गया चमत्कार

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, “मुझे खुशी है कि बेन इंग्लैंड के पुरुष टेस्ट कप्तान बनने के लिए सहमत हो गए हैं, जो इंग्लैंड की शर्ट में उनके असाधारण करियर की एक और बड़ी उपलब्धि है.”

दिसंबर 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने फरवरी 2017 में टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. 2020 में जब जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते उपलब्ध नहीं थे, तब स्टोक्स टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

डरहम के ऑलराउंडर ने 79 टेस्ट में 35.89 की औसत से 5061 रन बनाए हैं और 174 विकेट भी चटकाए हैं.  

यह भी पढ़ें: Umran Malik की खतरनाक यॉर्कर से उड़ी साहा की विकेट, रफ्तार 153 किलोमीटर प्रतिघंटा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved