इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 40वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने एक और रोमांचक जीत हासिल कर ली है. गुजरात टाइटन्स ने लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं, हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी कर गुजरात को 196 रनों का लक्ष्य दिया था. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान (Rashid Khan) ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी.

यह भी पढ़ें: Umran Malik की खतरनाक यॉर्कर से उड़ी साहा की विकेट, रफ्तार 153 किलोमीटर प्रतिघंटा

गुजरात को लास्ट के 2 ओवर में 35 रनों की जरूरत थी. राशिद खान और राहुल तेवतिया क्रीज़ पर थे. हैदराबाद की ओर से 19वां ओवर टी. नटराजन ने डाला. इस ओवर में सिर्फ 13 रन बने. ऐसे में गुजरात को लास्ट ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें:  SRH vs GT: उमरान के पंजे पर भारी पड़ा राशिद का छक्का, गुजरात ने लिया हैदराबाद से बदला

राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का मारकर और दूसरी गेंद पर एक रन लिया. फिर इसके बाद राशिद खान ने तीन छक्के जड़े, जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ही जीत के रन ठोक डाले. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने पूरे मैच को फिर से पलट कर रख दिया और 5 विकेट से मैच को जीत लिया. गुजरात ने हैदराबाद से अपने जीत का बदला ले लिया और इसके साथ ही गुजरात एक बार फिर टॉप टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें: IPL2022: रियान पराग ने कैच लेकर किया ऐसा डांस विराट भी हंस पड़े, वीडियो वायरल

मैच में जीत हासिल करने के बाद राशिद खान ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था और फिटनेस पर भी कि मैं बड़े शॉट मार सकता हूं. मुझे खुशी है कि मैंने सनराइजर्स के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाए रखा दो वर्ष से मैं इस पर मेहनत कर रहा था. जब लास्ट के ओवर में 22 रन बनाने थे तो मैंने राहुल तेवतिया से कहा कि हमारे बेहतरीन गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को लास्ट ओवर में 25 रन बना दिए थे. अब हमारी बारी है. एक गेंद खाली जाती है तो घबराना नहीं है और मैच फिनिश करना है.’

यह भी पढ़ें: दोबारा रन मशीन बने चेतेश्वर पुजारा, पिछले 3 मैच में बना डाले हैं 420 रन