Home > BCCI ने दी Women IPL को हरी झंडी, जानें किस साल होगा शुरू
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

BCCI ने दी Women IPL को हरी झंडी, जानें किस साल होगा शुरू

BCCI ने महिला आईपीएल का आयोजन करने की तैयारी कर रही है. 25 मार्च को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला किया गया है कि साल 2023 से 6 टीमों के महिला आईपीएल का आयोजन कराने की कोशिश की जाएगी.

Written by:Sandip
Published: March 25, 2022 07:06:19 New Delhi, Delhi, India

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होनेवाला है. इसके लिए पूरी तैयारियां हो गई हैं. वहीं, अब महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर खबर सामने आई है. दरअसल BCCI ने महिला आईपीएल का आयोजन करने की तैयारी कर रही है. 25 मार्च को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला किया गया है कि साल 2023 से 6 टीमों के महिला आईपीएल का आयोजन कराने की कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का आगाज, जानें कब और कहां लाइव देखें CSK vs KKR का मैच

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “एजीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. हम इसे अगले साल से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.”

गौरतलब है कि बीसीसीआई पर काफी समय से महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव था. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान पहले ही महिला घरेलू टी20 लीग के आयोजन की बात कर चुके हैं. तब से बीसीसीआई पर महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव बढ़ गया था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: कश्मीर के पेसर ने मचाई सनसनी, 155 किमी की गति से फेंकी ‘स्टंप तोड़’ गेंद

रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, कम से कम चार पुरुष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद MS Dhoni का पुराना वीडियो भयानक वायरल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL: किस टीम ने जीते हैं सर्वाधिक मैच? जानें कैसे धोनी की CSK पर भारी है रोहित की MI

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि, महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों लेकिन इन्हें एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. महिला प्रदर्शनी मैचों के पुणे में होने की संभावना है. संचालन परिषद ने 2023-2027 चक्र के आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की. संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, जल्द ही इसके लिये टेंडर निकलेगा.

यह भी पढ़ेंः IPL Record: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, केवल पांच भारतीय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved