Home > बेहद खूबसूरत हैं CWG गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया की वाइफ, देखें तस्वीरें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

बेहद खूबसूरत हैं CWG गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया की वाइफ, देखें तस्वीरें

  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट भी पहलवान हैं. 
  • वह प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं.
  • संगीता की बहनों गीता, विनेश, रितु और बबीता भी पहलवान हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: August 06, 2022 02:39:28 New Delhi, Delhi, India

Wrestler Bajrang Punia’s Wife; कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट (CWG 2022 Gold Medal) और टोक्यो ओलंपिक 2020 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता फोगाट (Bajrang Punia wife Sangeeta Phogat) एक भारतीय पहलवान हैं जो 59 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं. वह प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं, जिन्होंने अपने परिवार में कई पहलवान तैयार करने के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों को भी कुश्ती के गुर सिखाए हैं.  

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने कनाडा के लछलन मैकनील को पुरुषों के 65 किग्रा के 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.  

यह भी पढ़ें: रेसलिंग में Repechage का क्या मतलब है?

5 मार्च, 1998 को हरियाणा के बलाली में जन्मी, संगीता फोगाट बहनों में सबसे छोटी हैं, उनकी बड़ी बहनें गीता, बबीता और रितु सभी या तो ओलंपियन हैं या कुश्ती में विश्व चैंपियन हैं. उनके भाई-बहनों के पास भी कुल नौ एशियाई चैंपियनशिप पदक हैं और ये सभी राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. रितु वर्तमान में एक एमएमए फाइटर हैं, जिन्हें वर्तमान में वन चैंपियनशिप के साथ अनुबंधित किया गया है.  

23 साल की संगीता ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है और उसे अपनी बहनों की बराबरी करने और पारिवारिक परंपरा को जीवित रखने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है. संगीता का एक छोटा भाई, दुष्यंत और दो चचेरी बहनें भी हैं – विनेश और प्रियंका फोगाट.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर मोहित ग्रेवाल?

गीता ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को कुश्ती का पहला स्वर्ण पदक दिलाया था, जिसमें विनेश ने 2014 और 2018 खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. बबीता ने 55 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण भी जीते हैं. प्रियंका बैंकॉक में 2018 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता हैं. रितु नेशनल चैंपियन हैं.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

25 नवंबर, 2020 को संगीता ने पहलवान बजरंग पुनिया से शादी की. दोनों ने शुरू में 2020 टोक्यो ओलंपिक के समापन के बाद शादी के बंधन में बंधने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी ने खेलों में एक साल की देरी कर दी. शादी में, दोनों ने सात के बजाय आठ ‘फेरे’ लिए, अतिरिक्त एक बालिकाओं को समर्पित किया, इसके जरिए उन्होंने सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का सम्मान किया था.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर दीपक पुनिया?

दिलचस्प बात यह है कि रितु को छोड़कर सभी फोगाट बहनों की शादी साथी पहलवानों से हुई है. गीता ने पहलवान पवन कुमार से शादी की है, जबकि बबीता के पति विवेक सुहाग हैं, और विनेश की शादी सोमवीर राठी से हुई है.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर साक्षी मलिक?

संगीता की बजरंग से पहली मुलाकात हरियाणा के सोनीपत में एक कुश्ती ट्रेनिंग कैम्प में हुई थी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved