Home > Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुआ भारत, पाक ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से दी मात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Sharjah - United Arab Emirates

Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुआ भारत, पाक ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से दी मात

एशिया कप 2022 सुपर 4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने एक विकेट से अफगानिस्तान को हराया. पाक की जीत के साथ भारत एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है.

Written by:Vishal
Published: September 07, 2022 05:32:10 Sharjah - United Arab Emirates

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर 4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराया. पाकिस्तान ने एक विकेट से अफगानिस्तान को मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस तरह भारत (India) एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हुए सुरेश रैना, इन खास को कहा शुक्रिया

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर 4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीता था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, लिस्ट में दो भारतीय, लेकिन विराट-रोहित नहीं

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबाज ने 11 बॉल पर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के जड़े. वहीं, इब्राहिम जदरान की बात करें तो उन्होंने 37 बॉल पर 35 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान मोहम्मद नबी अपना खाता भी न खोल सके. वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की T20 World Cup स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, विस्फोटक ओपनर की हुई एंट्री

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 26 बॉल पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. कप्तान बाबर आजम पहली बॉल पर ही आउट होकर पवेलियन चले गए. वह अपना खाता भी न खोल सके. अगर इफ्तिखार अहमद की बात करें तो उन्होंने 33 बॉल पर 30 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े.

शादाब खान की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 26 बॉल पर 36 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े. आसिफ अली ने 8 बॉल पर 16 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़े. नसीम शाह नाबाद रहे और उन्होंने 4 बॉल पर 14 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़े. इस तरह पाकिस्तान ने 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच ICC ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इस भारतीय बल्लेबाज को किया नॉमिनेट

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फज़लहक फ़ारूक़ी

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved