Home > कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर है.

Written by:Kaushik
Published: May 15, 2022 02:11:38 New Delhi, Delhi, India

खेल जगत के लिए रविवार तड़के एक बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, साइमंड्स की टाउन्सविल में कार दुर्घटना में मौत हो गई. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साइमंड्स इसी शहर में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds की कार दुर्घटना में मौत

हादसा एलिस नदी पर बने पुल के पास हुआ.एंड्रयू साइमंड्स को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के लिए अधिक प्रयास किए, परंतु सफल नहीं हुए. अब फॉरेंसिक क्रैश यूनिट उनके एक्सिडेंट की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: कौन थे एंड्रयू साइमंड्स?

एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने शेन वॉर्न को भी खोया था.

साइमंड्स की मौत की खबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इससे सच में काफी तकलीफ हो रही है. “

वहीं पाकिस्‍तानी दिग्‍गज शोएब अख्‍तर ने ट्वीट कर कहा, “फील्‍ड पर और उससे परे हमारा खूबसूरत रिश्‍ता था.

पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एक पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, ” भारत में जागने के लिए चौंकाने वाली खबर. शांति से आराम करो मेरे प्यारे दोस्त.ऐसी दुखद खबर”

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड

 पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मार्क टेलर ने ने कहा “यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है.”

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर जेसन नील गिलेस्पी ने कहा, “जागने के लिए डरावनी खबर.पूरी तरह से तबाह. हम सब आपको याद करने वाले हैं दोस्त”

यह भी पढ़ें: एंड्रयू साइमंड्स का किन-किन विवादों से रहा था नाता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल ग्विल बेवन ने कहा, ” दिल दहला देने वाली खबर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक और हीरो खो रहा है।

यह भी पढ़ें: अपने असली माता-पिता से नहीं मिले थे Andrew Symonds, कुछ ऐसा था उनका जीवन

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर एंजेलो डेविस मैथ्यूज ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” इस चौंकाने वाली खबर से जागे! उनके परिवार और दोस्तों के लिए विचार और प्रार्थना.

2003 और 2007 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहें साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले.वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे. साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved