Home > IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के बाद CSK का भी सफर खत्म? जानें पूरा समीकरण
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के बाद CSK का भी सफर खत्म? जानें पूरा समीकरण

  • सीएसके को सभी टीमों पर नजर बनाए रखनी होगी.
  • चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार का सामना करना पड़ा.
  • क्या टीम अभी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?

Written by:Kaushik
Published: April 26, 2022 01:57:02 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 38वां मुकालबा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले चेन्नई ने गेंदबाजी चुनी. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को 188 रन का टारगेट दिया. चेन्नई ने लक्ष्य को पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को लेकर इरफान पठान ने कही ये बात

इसके साथ ही CSK को आईपीएल 2022 में छठी हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने कुल चार तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पांच आईपीएल खिताब अपने नाम दर्ज किए हैं. इस इस सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा है. यहां और हम आपको समझायेंगे पूरे समीकरण कि कैसे अभी भी चेन्नई प्लेऑफ में जगह बना सकता है.

यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: चेन्नई को मिली छठी हार, पंजाब ने 11 रन से दी शिकस्त

चेन्नई ने अब तक 8 मुकाबले खेले है और सिर्फ 2 मैच में ही जीत हासिल की है.इस तरह से टीम के खाते में अभी कुल चार प्वॉइंट्स हैं. वहीं नेट रनरेट -0.538 है. इस सीजन में CSK को अभी कुल छह मैच और खेलने हैं. यदि चेन्नई अपने बचे हुए छह मैच जीत लेती है. तो टीम के खाते में 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स को बाकि मैच के मुकाबले जीतने ही होंगे. इसके साथ ही नेट रनरेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर अपने नाम किये दो रिकॉर्ड

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए 16 प्वॉइंट्स काफी हो सकते हैं. अगर बचे हुए मुकाबलों में सीएसके सभी मैच में जीत हासिल करता है और नेट रनरेट भी बढ़िया कर लेता है. तो ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने के मौके बन सकते हैं. सीएसके को सभी टीमों पर नजर बनाए रखनी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है. लेकिन आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद लखनऊ की टीम को मिली सजा, केएल राहुल पर 24 लाख का लगा जुर्माना

पंजाब किंग्स के खिलाफ  चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी शुरू से ही खराब रही. ओपनिंग करने आए रितुराज ने 30 रन की पारी खेलकर कुछ अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर से विकेट लगातार गिरे. शुरुआती विकेट रोबिन उथप्पा 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल सैटनर 9 रन और शिवम दूबे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद अंबाती रायडु ने पारी को संभाली और 39 गेंद में 78 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: मुंबई के लिए बुरे दिन, IPL इतिहास में टीम के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

हालांकि, उनके आउट होने के बाद चेन्नई का रनरेट गिर गया. कप्तान जडेजा अंत तक रहे और नाबाद 21 रन की पारी खेली. लेकिन जीत नहीं दिला सके. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में आउट हो गए. इसके साथ ही चेन्नई 11 रन से मैच हार गई.

यह भी पढ़ें: रोहित की कप्तानी से टीम इंडिया को खतरा, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved