Home > Afghanistan वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पहुंचे न पहुंचे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफाई कर रचा इतिहास
opoyicentral
Opoyi Cricket

6 months ago .New Delhi, India

Afghanistan वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पहुंचे न पहुंचे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफाई कर रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर (फोटोः Twitter)

अफगानिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कर सकती है बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी क्वॉलीफाई कर उलटफेर कर दिया है अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पहुंच कर इतिहास रच दिया है

Written by:Sandip
Published: November 07, 2023 01:00:00 New Delhi, India

Afghanistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने वाली टीम अफगानिस्तान की टीम 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को मैच में हराती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में Afghanistan बड़ा दावेदार बन जाएगी. वहीं, अफगानिस्तान ने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे न पहुंचे लेकिन पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है.

अफगानिस्तान की टीम अब साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. अफगानिस्तान ने इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन की वजह से इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने का चांस मिल गया है.

यह भी पढ़ेंः Shakib Al Hasan ने एक ऐसे नियम का इस्तेमाल किया जो क्रिकेट में 146 साल में पहली बार हुआ, लेकिन बताया जा रहा ‘शर्मनाक’

Afghanistan चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी पाकिस्तान

अफगानिस्तान ने जिस तरीके से पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में शिकस्त दी थी. वहां से अफगानिस्तान के जीत का सफर शुरु हो गया. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में 7 मैच में से 4 मैच में जीत हासिल कर ली है. इसी दमदार प्रदर्शन से उसे चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिली है. पिछला मैच अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया था. इसके साथ ही उसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. ऐसे में अफगानिस्तान अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के देश में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी.

अफगानिस्तान ने कई बड़ी टीमों को मात दी. उसने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी. श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल में क्या होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीद

अफगानिस्तान के पास अभी दो मैच है. जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया के साथ है जो 7 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ है जो 10 नवंबर को खेला जाएगा. इन दोनों मैचों में अफगानिस्तान जीत हासिल कर लेता है तो वह न केवल सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा उलटफेर कर देगा. उसकी इस जीत से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का बंटाधार हो जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved