Home > VIDEO: साल में सिर्फ 2 दिन के लिए झरना बन जाता है ये अनोखा पेड़, जानें वजह
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: साल में सिर्फ 2 दिन के लिए झरना बन जाता है ये अनोखा पेड़, जानें वजह

मोंटेनेग्रो में एक पेड़ ऐसा है जो साल में 2 दिन के लिए झरना बन जाता है. जानिए इसके पीछे की वजह.

Written by:Vishal
Published: April 29, 2022 02:37:05 New Delhi, Delhi, India

झरना शब्द सुनकर आप सभी के मन में पहाड़, पत्थरों, हरियाली का दृश्य सामने आने लगता होगा, लेकिन आपको बता दें कि मोंटेनेग्रो (Montenegro) देश की राजधानी पोडगोरसिया से 5 किलोमीटर दूर डाइनोसा नाम की जगह पर एक शहतूत का पेड़ है. इस पेड़ की ऊंचाई 1.5 मीटर है. यूरो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दुनिया का एक अजूबा पेड़ है. इसके जैसा पेड़ कहीं पर भी नहीं मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि इस पेड़ की खासियत क्या है.

यह भी पढ़ें: पटना में सुनार की दुकान पर मिल रहा है सोने का मास्क, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सर्दियां खत्म होते ही इस पेड़ से झरने की भांति पानी निकलने लगता है. दरअसल इस शहतूत के पेड़ से पानी ऐसे निकलता है जैसे किसी झरने से निकल रहा हो. इस इलाके में बहुत से पेड़ है परंतु ऐसी घटना सिर्फ और सिर्फ उसी 150 साल पुराने शहतूत के पेड़ पर देखने को मिली है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी आईने की खोज? कौन था इसे पहली बार देखने वाला व्यक्ति

यूरो न्यूज के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पेड़ की जड़ के नीचे पानी का स्रोत है जो बिल्कुल उसकी जड़ से जुड़ा है. सालों तक पानी अपना रास्ता खोज रहा था और उसका रास्ता सीधे पेड़ के जरिए मिला. बर्फ पिघलने या ज्यादा बारिश होने की वजह से जमीन का जल स्तर बढ़ जाता है. दबाव बढ़ने की वजह से जड़ों से होता हुआ खोखले तने में जमा हो जाता है और फिर जहां से जगह मिलती है वहां से पानी बाहर आने लगता है. इसके चलते ये पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोग और पर्यटक दूर-दूर से इस पेड़ को देखने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा! 11 हजार फीट की ऊंचाई, बगल में नदी, चारों ओर पहाड़

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल इस पेड़ से पानी बाहर निकलता है. बता दें कि पानी सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही गिरता है. पानी इस पेड़ के खाली तने से होते हुए ऊपर तक पहुंचता है और ये नजारा काफी दुर्लभ है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ऐसा सिर्फ एक या दो दिन ही होता है. पूरे साल इस पेड़ से पानी नहीं निकलता है, लेकिन जब भी निकलता है तो लोग उसे देखना बहुत पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved