Home > The Monster बनने की ऐसी सनक! डॉक्टर की चेतावनी को भी किया नजरअंदाज, हुई मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ribeirão Preto, State of São Paulo, Brasil

The Monster बनने की ऐसी सनक! डॉक्टर की चेतावनी को भी किया नजरअंदाज, हुई मौत

  • बॉडीबिल्डर और टिकटॉक स्टार वाल्दिर सेगातो की 55 वर्ष में हुई मौत
  • अपनी हैवी बॉडी के चलते हल्क के नाम से बनाई थी हर तरफ पहचान
  • इंजेक्शन लेने के बाद साइज बढ़ने पर लोग इसे 'द मॉन्सटर' के नाम से पुकारने लगे

Written by:Ashis
Published: August 03, 2022 10:06:09 Ribeirão Preto, State of São Paulo, Brasil

आजकल बॉडी बिल्डिंग का तो जैसे फैशन ही चल पड़ा
है. ज्यादातर बॉडी बिल्डिंग की इच्छा रखने वाले शख्स घंटों जिम में मेहनत करने के
साथ साथ एक से एक महंगे सप्लीमेंट्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक कि लोग
जल्द से जल्द बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड और इंजेक्शन जैसी चीजों का भी इस्तेमाल
शुरू कर देते हैं. जिसका रिजल्ट कभी कभी बहुत खतरनाक हो जाता है. जी हां, एक ऐसा
ही मामला ब्राजील से सामने आया है. जहां एक बॉडीबिल्डर और टिकटॉक स्टार वाल्दिर
सेगातो ने मसल्स बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे चीजों का इस्तेमाल किया, जिसके चलते उसे
अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नैन्सी पेलोसी?

इस कारण से 55 वें जन्मदिन पर हो गई मौत

इस शख्स को बॉडी को और भी ज्यादा बढ़ाने का ऐसा
चस्का लगा कि इसने डॉक्टर की वार्निंग तक को दरकिनार कर डाला. इसने अपनी पहचान ‘हल्क’ के नाम से बना रखी थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्राजीलियन
शख्स ने 23 इंच के बाइसेप्स बनाने के लिए खुद को एक खतरनाक ऑयल का इंजेक्शन लगाया.
जिसके कारण रिबेराओ प्रेटो में 55 वें जन्मदिन के मौके पर इसकी मौत हो गई. आपको
बता दें कि स्ट्रोक और इंफेक्शन का खतरा होने के बावजूद बाइसेप्स और बैक मसल्स को
बढ़ाने के लिए वाल्दिर सेगातो काफी लंबे समय से सिंथॉल इंजेक्शन का इस्तेमाल करना
जारी था.

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स संक्रमितों में देखें गए नए लक्षण, इनके बारे में जानें

डॉक्टर्स की चेतावनी को भी किया नजरअंदाज

इस शख्स को बॉडी को बढ़ाने का ऐसा जुनून चढ़ा
कि इसने 6 साल पहले से मिल रही डॉक्टर्स की चेतावनी को भी नजरअंदाज कर दिया. जहां डॉक्टर्स
ने इसे चेताते हुए कहा था कि अगर वह इसी तरह इंजेक्शन का इस्तेमाल करता रहा, तो
उसे नर्वस डैमेज समेत कई जानलेवा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इसके
बावजूद भी वाल्दिर मसल्स बढ़ाने के लिए लगातार इंजेक्शन का इस्तेमाल करता रहा.
लगातार इंजेक्शन लगाने के बाद वाल्दिर के बाइसेप्स 23 इंच के हो गए. जिस कारण लोग उसे
‘द मॉन्सटर’ के नाम से पुकारने लगे, जिसे सुनकर उसे
काफी गर्व महसूस होता था. यहां तक कि वह खुद को ‘वाल्दिर सिंथॉल’ के
नाम से पुकारता था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका का दावा अल-जवाहिरी मारा गया, पहले भी आई थी मारे जाने की खबर

क्या है सिंथॉल

आजतक की रिपोर्ट की मानें, तो यूरोप पबमेड
सेंट्रल के अनुसार, सिंथॉल
में आमतौर पर ऑयल, बेंज़िल
अल्कोहल और लिडोकेन का मिश्रण मौजूद होता है. इसके कारण नर्वस डैमेज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, इंफेक्शन का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved