Home > कहीं कब्र पर कैफे, तो कहीं बिल्लियों के साथ खाना, भारत के 3 अजीब रेस्टोरेंट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कहीं कब्र पर कैफे, तो कहीं बिल्लियों के साथ खाना, भारत के 3 अजीब रेस्टोरेंट

  • कैट स्टूडियो कैफे में लंच या डिनर करते समय बहुत सी बिल्लियां होती है मौजूद
  • न्यू लकी रेस्टोरेंट में आपको कब्रों के बीच बैठाकर खाना परोसा जाता है
  • इस तरह की थीम के साथ लंच व डिनर करने का एक अलग ही आनंद है

Written by:Ashis
Published: July 27, 2022 06:23:01 New Delhi, Delhi, India

आजकल वीकेंड हो या फिर कोई विशेष मौका लोग
शानदार रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने का मौका तलाशते हैं. हर कोई चाहता है कि वह
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर किसी खास रेस्टोरेंट में जाकर कुछ खास खाएं-पिएं.
इसके साथ ही वह रेस्टोरेंट को लेकर चाहते हैं कि वह बहुत लग्जरी हो और वहां की
सेवाएं शानदार हों. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे
हैं. जो अपने अनोखे तौर तरीकों और सुविधाओं के चलते काफी मशहूर हैं. इन अजीबो गरीब
जगहों पर खाना खाने के लिए लोग काफी एक्साइटेड भी रहते हैं. तो चलिए जानते हैं इन
अनोखे रेस्टोरेंट्स और उनकी अजीबो गरीब सर्विसेज के बारे में.

यह भी पढ़ें:इस झील का पानी बदलता रहता है रंग, मिलते हैं भविष्य में होनी-अनहोनी के संकेत

कैट स्टूडियो कैफे, मुंबई (Cat Studio Cafe, Mumbai)

कैफे के नाम में कैट होने से अंदाजा लग जाता है
कि यहां बिल्लियों से जुड़ा कुछ तो है. जी हां इस कैफे मैं बहुत सारी बिल्लियां
मौजूद रहती हैं और आप यहां जाकर कुछ मनपसंद ऑर्डर करने के साथ साथ बिल्लियों के
साथ खेल भी सकते हैं. इसके साथ ही साथ यहां पर कला प्रदर्शनियों, ओपन माइक नाइट्स, थिएटर और बेक बिक्री के साथ बहुत सारे
ऑफ़लाइन कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जहां पर आप बिल्लियों के साथ खेल सकते हैं और शो का आनंद ले सकते
हैं. पेट्स से प्यार करने वालों को यह जगह बहुत पसंद आती है.

यह भी पढ़ें:चमोली की एक ऐसी झील जहां मछलियां नहीं, कंकाल तैरते हैं, कारण कर देगा हैरान

न्यू लकी रेस्टोरेंट, अहमदाबाद (New Lucky Restaurant, Ahmedabad)

कब्र का नाम सुनते ही एक अजीब सा भय मन में आ
जाता है. अगर आप से कब्र के बीच में बैठकर खानें को कह दिया जाए, तो सोचिए आपका
क्या हाल होगा. जी हां, अहमदाबाद में मौजूद न्यू लकी रेस्टोरेंट में कब्रों के बीच
बैठकर मनपसंद चीज खाने को लोग काफी अच्छा मानते हैं. यह थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन
काफी लोगों को यह थीम बहुत पसंद भी आती है. उनका मानना है कि कब्रों के बीच बैठकर
कुछ भी खाने पीने का अलग ही रोमांच है.

यह भी पढ़ें:भूतिया है पुणे का यह शानदार किला, सूर्यास्त के बाद अंदर जाना है सख्त मना!

डायलॉग इन द डार्क, हैदराबाद (Dialogue In The Dark, Hyderabad)

कैंडल लाइट डिनर तो आपने सुना ही होगा, लोग इसे
काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन क्या आपने अंधेरे में लंच डिनर सुना है. जी हां अब
आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा थीम हुआ. तो आपको बता दें कि अंधेरे की थीम वाला यह
रेस्टोरेंट पूरी तरह से अंधेरे में ही चलाया जाता है, ताकि चीजों को देखने के बजाय आप उनका
अनुभव लें सकें. सोचिए ऐसी जगह पर बैठकर खाना, जहां पूरी तरह से अंधेरा हो, एक बहुत बड़ी चुनौती तो है ही, लेकिन
इसके साथ साथ इसका एक अलग मजा भी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved