Home > भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!

  • वत्स्ययाना रिजॉर्ट में सिर्फ एडल्ट्स को ही एंट्री दी जाती  है.
  • तमारा कुर्ग, मडिकेरी में 12 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश वर्जित है
  • गोवा के द पार्क बागा रिवर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश मना है.

Written by:Ashis
Published: November 04, 2022 04:52:10 New Delhi, Delhi, India

Amazing Indian Hotels For Adults: लोग अक्सर चाहते हैं कि जब भी कहीं घूमने जाएं तो घूमते समय वह खुलकर उस जगह से लेकर अन्य चीजों का आनंद उठा पाएं. उसमें किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो. ऐसे में अगर कभी बच्चे आप के साथ हों, तो उनका ख्याल रखने के चक्कर में पेरेंट्स खुलकर उस जगह का आनंद नहीं उठा पाते हैं. तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे होटल्स और रिजॉर्ट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां बच्चों की एंट्री बैन है. इन होटल्स और रिजॉर्ट्स में सिर्फ एडल्ट्स का ही रुकना अलाउ है.

यह भी पढ़ें: ‘खून की नदी’ का VIDEO देख रह जाएंगे दंग, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

वत्स्ययाना – हिमालयन बुटीक रिसॉर्ट, अल्मोड़ा (उत्तराखंड)

 इस शानदार रिजॉर्ट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर  सिर्फ एडल्ट्स को ही एंट्री दी जाती  है. इस रिसॉर्ट से आपको पहाड़ों का खूबसूरत व्यू नजर आता है साथ ही यहां का वातावरण आपका दिल जीत लेगा. कपल्स को यहां हर तरह की लक्जरी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: इस गांव का नाम सुन शर्मा जाएंगे आप, इससे पहले ऐसा कुछ नहीं सुना होगा

तमारा कुर्ग, मडिकेरी (कर्नाटक)

हरे भरे माहौल के बीचो बीच स्थित तमारा कुर्ग, प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां पर भी 12 साल से छोटे बच्चों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगी है. एडल्टस यहां के जंगलों में ट्रैकिंग, फॉरेट बाथिंग और आउटडोर डाइनिंग का मजा ले सकते हैं. वो भी बिना किसी डिस्टरबैंस के.

यह भी पढ़ें: भारत में कहां से आया ताश, जानें क्यों बादशाह-बेगम पर भारी है इक्‍का

द पार्क बागा रिवर, गोवा 

गोवा की इस शानदार प्रॉपर्टी में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश पूरी तरह से मना है. ऐसे में यह प्रॉपर्टी उन कपल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो बिना किसी डिस्टरबैंस के अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और एंजॉय करना चाहते हैं. पार्क बागा रिवर गोवा, बागा नदी के तट पर स्थित है. इसकी लोकेशन एंजॉयमेंट में चार चांद लगा देती है.

यह भी पढ़ें: जेड प्लस सिक्योरिटी क्या होती है? X, Y और Z सुरक्षा से कैसे है अलग

आनंदा इन द हिमालायास, ऋषिकेश (उत्तराखंड)

ऋषिकेश स्थित इस रिजॉर्ट की भी खास बात कुछ ऐसी ही है. यहां पर 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री पूरी तरह से बैन है. ऐसे में शांतिप्रिय तरीके से छुट्टियां बिताने के लिए यह जगह बहुत ही शानदार है. इस रिजॉर्ट में जाकर आपको ऐसा शुकून मिलेगा कि आपको लगेगा बस यहीं के होकर रह जाएं,

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved