Home > इस रेस्टोरेंट में बेइज्जती कराकर भी टिप देते हैं कस्टमर्स, जानिए ऐसा क्यों होता है
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस रेस्टोरेंट में बेइज्जती कराकर भी टिप देते हैं कस्टमर्स, जानिए ऐसा क्यों होता है

दुनियाभर में कई ऐसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट मौजूद हैं, जहां जाने के बाद लोग हैरानी व्यक्त करते हैं. ऐसा ही एक रेस्टोरेंट ऑस्ट्रेलिया में है, जहां ग्राहकों की बेइज्जती की जाती है. जानिए उस रेस्टोरेंट के बारे में.

Written by:Vishal
Published: March 23, 2022 12:15:31 New Delhi, Delhi, India

दुनियाभर में कई ऐसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट (Weird Restaurant) मौजूद हैं, जहां जाने के बाद लोग हैरानी व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मौजूद एक रेस्टोरेंट की सर्विस को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं परंतु वहां का लजीज खाना खाकर लोग सब भूल जाते हैं. जी हां, इस रेस्टोरेंट में मौजूद वेटर्स ग्राहकों के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं. कस्टमर्स जब ऑर्डर देते हैं तो वहां काम करने वाले वेटर्स उनकी बेइज्जती करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कस्टमर्स की बेइज्जती क्यों की जाती है और बेइज्जती होने के बाद भी लोग वहां क्यों जाते हैं और वहां की तारीफ क्यों करते हैं.

यह भी पढ़ें: देश की अजीबो गरीब जगहें, नाम ऐसे कि किसी और के सामने नहीं बोल सकते

बुरा बर्ताव होने के बावजूद यहां आते हैं कस्टमर्स

करन्स डिनर (Karen’s Diner) नाम के रेस्टोरेंट में लोग शानदार और लजीज खाने का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं और बदले में यहां मौजूद वेटर्स उनकी बेइज्जती करते हैं. कस्टमर्स को भद्दा मजाक भी सहना पड़ता है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि इन सबके बावजूद कस्टमर्स वेटर को टिप देकर जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रेस्टोरेंट का मोटो Great Food, Terrible Service है. यानी लजीज खाने के साथ अजीबो गरीब सर्विस दी जाती है. जब वेटर बुरा बर्ताव करता है तो कस्टमर्स भी हंसते हुए मजाक करते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां घड़ी चढ़ाने से पूरी होती हैं हर एक इच्छा

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में खुला है ऐसा रेस्टोरेंट

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये ब्रिटेन में भी करन्स डिनर (Karen’s Diner) नाम का रेस्टोरेंट मौजूद है. इस रेस्टोरेंट के यूनिक होने की वजह से लोग यहां पर आना पसंद करते हैं और लजीज भोजन भी खाते हैं. बता दें कि रेस्टोरेंट का नाम अमेरिकी स्लैंग पर रखा गया है, जिसका मतलब होता है, ‘कभी न संतुष्ट होने वाला अधेड़’. सबसे पहले इसे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खोला गया था, जिसके बाद ब्रिस्बेन में भी खोला गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी इसे अन्य शहरों में खोले जाने का प्लान है.

यह भी पढ़ें: लड़कों को जरूर पता होने चाहिए लड़कियों के ये सीक्रेट्स, रिश्ते होंगे बेहतर

एक शख्स ने शेयर किया रेस्टोरेंट का एक्सपीरियंस

जब एक ग्राहक ने यहां का एक्सपीरियंस लिया तो उसने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ इस रेस्टोरेंट में पहुंचा तो वेटर ने उसकी बेटी के बालों का मजाक उड़ाया. जिसके बाद वह दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकल गए. हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा, ‘वह लोगों को ऐसा माहौल देना चाहते हैं जहां कुछ भी कहने के लिए फ्री हो.’

यह भी पढ़ें: क्यों छिदवाया जाता है कान? आप भी जानें इसके पीछे की खास वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved