Home > एक दुनिया ऐसी जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

एक दुनिया ऐसी जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान

वैज्ञानिक कई दशकों से धरती और ब्रह्मांड के बारे में रिसर्च कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका कहना है कि ऐसा बहुत कुछ है जिसका पता लगाना बाकी है. वैज्ञानिकों को अपनी दुनिया के बारे में तो बहुत कुछ पता ही है परंतु अब उन्हें धीरे-धीरे एक ऐसी दुनिया पर भी यकीन हो गया है, जो हमारी दुनिया से बिल्कुल विपरीत है.

Written by:Vishal
Published: March 30, 2022 02:27:27 New Delhi, Delhi, India

आज का दौर एडवांस तकनीक का दौर है. वैज्ञानिक पिछले कई दशकों से धरती और ब्रह्मांड के बारे में रिसर्च कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका कहना है कि ऐसा बहुत कुछ है जिसका अभी पता लगाना बाकी है. इस बीच वैज्ञानिकों को अपनी दुनिया के बारे में तो बहुत कुछ पता ही है परंतु अब उन्हें धीरे-धीरे एक ऐसी दुनिया पर भी यकीन हो गया है, जो हमारी दुनिया से बिल्कुल विपरीत है. 

यह भी पढ़ेंः कई साल पहले बोरवेल में गिरा प्रिंस अब करता है ये काम, देखें लेटेस्ट फोटो

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एनल्स ऑफ फिजिक्स जर्नल में इस सिद्धांत की विस्तार से बताया गया है. इसके पीछे की थ्योरी उस सामान्य भौतिकी (Physics) कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे सीपीटी (CPT) कहा जाता है. ये दुनिया हमारी धरती (Earth) के पास ही हो सकती है. रिसर्च के अनुसार, ये दुनिया भौतिकी के नियमों में हमारी दुनिया से बिल्कुल विपरीत होगी.

यह भी पढ़ेंः Breast Milk से ज्वैलरी बनाकर हो रही है करोड़ों की कमाई, आप भी जानें तरीका

उदाहरण के तौर पर बताए तो जिस तरह हम समय की गणना करते हैं, यहां वक्त उससे बिल्कुल उल्टा चलता होगा. इस रहस्यमयी समांतर दुनिया को लेकर वैज्ञानिक और भी रिसर्च कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी एंटी यूनिवर्स की थ्योरी पर यकीन है. वैज्ञानिक भी इस बात की संभावना से इनकार नहीं करते हैं कि हमारी दुनिया की ही तरह एक ऐसी भी दुनिया है, जहां वक्त उल्टा चलता है.

यह भी पढ़ेंः घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन

उल्टी दुनिया के बारे में जानिए

वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि एंटी यूनिवर्स की थ्योरी फंडामेंटल सीमेट्रीज पर निर्भर हैं. इस थ्योरी पर काम करते हुए डार्क मैटर्स की व्याख्या की जा सकती है. रिसर्चर्स ये भी कहते हैं कि इस दुनिया में न्यूट्रॉन दायीं तरफ से घूमते होंगे. इस दुनिया की बात को साबित करने के लिए वैज्ञानिक मास न्यूट्रॉन्स की टेस्टिंग कर रहे हैं. वह अगर इस प्रोजेक्ट में सफल हो जाते हैं तो ये दूसरी दुनिया की बात साबित हो जाएगी. इस थ्योरी की सबसे अहम बात ये है कि हमारी दुनिया की तरह इस समांतर दुनिया में गुरुत्वाकर्षण शक्ति नहीं पाई गई होगी. इसी कारण से वहां सब कुछ रिवर्स यानि उल्टे मोड में चल रहा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ेंः Vastu की 5 गलतियां आपको बना सकती हैं कर्जदार, जानने के बाद जरूर छोड़ दें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved