Home > World Bicycle Day 2022: क्यों मनाया जाता है साइकिल दिवस,जानें इतिहास-महत्व
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

World Bicycle Day 2022: क्यों मनाया जाता है साइकिल दिवस,जानें इतिहास-महत्व

  • दुनियाभर में प्रत्येक साल आज यानि 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. 
  • साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई.
  • यहां जानें विश्व साइकिल दिवस का इतिहास और महत्व.

Written by:Kaushik
Published: June 03, 2022 02:13:31 New Delhi, Delhi, India

दुनियाभर में प्रत्येक साल आज यानि 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है. आजादी के बाद से ही साइकिल देश में यातायात व्यवस्था का अनिवार्य हिस्सा रही है. भारत की युवा पीढ़ी को अब साइकिल के बजाय मोटरसाइकिल अधिक अच्छी लगने लगी है. विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं. अगर इसके फायदों की चर्चा करें तो साइकिल परिवहन का एक सरल साधन तो है. इसके अलावा ये पर्यावरण के संरक्षण में भी ज्यादा योगदान देती है.

यह भी पढ़ें: हड्डी और दिल को मजबूत बना देगा ये फल, जानें इसके चमत्कारी फायदे

यदि इससे जुड़ी मानसिक और शारीरिक सेहत के बारे में बताए तो रिसर्च में पाया गया है कि प्रत्येक दिन आधा घंटा साइकिलिंग करना हृदय रोग, मोटापे, मधुमेह, गठिया और मानसिक बीमारी आदि कई बीमारियों से बचा सकता है.

विश्व साइकिल दिवस का इतिहास

साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई. अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया. तब से ही हर साल इसे विश्वभर में 3 जून के दिन मनाया जाता है. अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने इस दिन को साइकिल दिवस मनाने का प्रस्‍ताव याचिका के तौर पर दी थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 1990 तक साइकिल का दौर बहुत सही था. लेकिन समय के बदलाव के दौरान इसका धीरे-धीरे महत्‍व कम होता चला गया.फिर से इसके महत्‍व को बताने के लिए विश्‍व साइकिल दिवस को मनाने पर चर्चा की गयी और इस दिन ( 3 जून) की घोषणा कर दी गई.

यह भी पढ़ें: Cholesterol से छुटकारा पाना है आसान, बस रोज इन सब्जियों को खा जाएं कच्चा

विश्व साइकिल दिवस का महत्व

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विश्व साइकिल दिवस का महत्त्व क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय विकास नीतियों, कार्यक्रमों, अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और सदस्य राज्यों को विभिन्न विकास रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए साइकिल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

इसके अलावा पैदल यात्री सुरक्षा और साइकिल चालन की सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है. सभी लोगों के बीच साइकिल का प्रयोग को बढ़ावा देना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को स्ट्रॉग करने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर साइकिल सवारी को प्रोत्साहित करना भी है.

यह भी पढ़ें: लीची के छिलकों से होते हैं ये 4 फायदे, यहां जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

इसलिए चलाएं साइकिल

आधा घंटा साइकिलिंग से सेहत सही रहती है और शरीर पर चर्बी नहीं आती.

साइकिलिंग से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता.

प्रत्येक दिन साइकिलिंग से दिमाग 15 से 20 प्रतिशत एक्टिव रहता है.

साइकिल चलाने से पाचन क्रिया ठीक रहती है और इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है.

साइकिलिंग सबसे सस्‍ता परिवहन साधन है.

यह भी पढ़ें:  रोज करें इस एक फल का सेवन, वजन घटेगा, Immunity और लिवर को मिलेगी मजबूती

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved