Home > साबुन-सर्फ डालते ही क्यों लाल हो जाती है पीली हल्दी? जानें रोचक जानकारी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

साबुन-सर्फ डालते ही क्यों लाल हो जाती है पीली हल्दी? जानें रोचक जानकारी

  • कपड़ों पर लगने से हल्दी का दाग छुड़ाना मुश्किल होता है
  • हल्दी में नेचुरल लिटमस पाया जाता है जिससे अम्ल और क्षार का पता लगता है
  • हल्दी में नेचुरल एंटीबॉयोटिक पाया जाता है जो चोट ठीक करता है

Written by:Akancha
Published: December 01, 2021 08:04:01 New Delhi, Delhi, India

पीले रंग की हल्दी का इस्तेमाल भारतीय किचन में हर रोज किया जाता है. इसके अलावा हल्दी में औषधीय गुण होता है. जिस कारण इसका प्रयोग मेडिकल लाइन में भी किया जाता है. हल्दी वाला दूध भी कई बीमारियों में पिया जाता है. साथ ही स्किन केयर के लिए भी हल्दी लगाना फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: बीमारियों को रखे दूर आंवला चूर्ण और शहद, जानें इसके जबरदस्त फायदे

हल्दी के अनेक फायदे है पर यह कपड़ों पर लग जाए तो मुसीबत बन जाती है. हल्दी के दाग कपड़ो पर लगने के बाद इसे साफ करना एक चुनौती बन जाता है. इस पीली हल्दी को साफ करने के लिए जैसे ही साबुन या सर्फ का प्रयोग किया जाता है. तो मैजिक के तौर पर हल्दी का पीला रंग लाल हो जाता है. आखिर ऐसा क्यों होता है. आज हम आपको इसके पीछे के रोचक तथ्य के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे चेक करें अपनी हेल्थ, 30 सेकेंड में इन 3 स्टेप्स में पता चलेगा कहीं आप बीमार तो नहीं

हल्दी का लाल हो जाना:

हल्दी का वैज्ञानिक नाम कुरकुमा लोंगा है.और यह जिंजिबेरेसी नामक कुल की है. यानी वैसे चीजें जिसकी जड़ को खाया जाता है। हम हल्दी के फल को नहीं बल्कि उसकी जड़ का इस्तेमाल करते हैं. हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है, जो चोट लगने पर लगाया जाता है. इसके अलावा हल्दी एक नेचुरल इंडिकेटर भी है. इंडिकेटर्स की मदद से हम यह पता लगाते हैं, कि पदार्थ अम्लीय है या क्षारीय. वैसे तो इसका पता लैब में लिटमस के द्वारा किया जाता है परंतु हल्दी भी नेचुरल इंडिकेटर का काम करती है.

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: एक गाने से स्टार बन गए थे उदित नारायण, फिर भी उन्हें आता था सुसाइड का ख्याल, जानें क्यों

साबुन में क्षार होता है. ऐसे में हल्दी के संपर्क में आते ही हल्दी का रंग लाल हो जाता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समझिए साबुन नकली है. सालों से हल्दी का इस्तेमाल साबुन की पहचान के लिए किया जा रहा है. अब आपको समझ आ गया होगा कि साबुन के संपर्क में आते ही हल्दी का पीला रंग लाल क्यों हो जाता है?

यह भी पढ़ें: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है मशरूम? इसमें है 8 गंभीर रोगों से लड़ने की ताकत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved