Benefits of Haldi in Wedding: हमारे यहां शादी की रस्मों में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्म का विशेष महत्व होता है. अन्य धर्मों में भी शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को उबटन लगाया जाता है और इस उबटन में हल्दी को मिलाया जाता है. शादी में दूल्हा-दुल्हन को एक रस्म निभाने के लिए हल्दी के साथ तेल और पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लगाया जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्यों हमारे पूर्वजों ने शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी (Benefits of Haldi in Wedding) लगाने की रस्म शुरू की थी. इसके वैज्ञानिक आधार सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: कम पानी पीने से स्किन में आती हैं ये 5 समस्याएं, जानें उपाय

शादी से पहले हल्दी लगाने से दूल्हा-दुल्हन को मिलते हैं ये गजब के फायदे (Benefits of Haldi in Wedding)

1. त्वचा में आ जाता है निखार

हल्दी को त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसको इस्तेमाल में लेकर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं. दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर निखार लाने के लिए हल्दी लगाई जाती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, अपनाएं ये घरेलू उपाय

2. हल्दी के अंदर मौजूद होते हैं एंटीसेप्टिक गुण

हमारी त्वचा के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद होती है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसके अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. हल्दी के औषधीय गुणों के चलते दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है. इससे संक्रमण फैलाने वाले सभी कीटाणु खत्म हो जाते हैं. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के शरीर पर इसलिए हल्दी लगाई जाती है क्योंकि ये एक्सफोलिएटिंग एजेंट के तौर पर काम करता है. हल्दी लगाने के बाद जब हम स्नान करते हैं तो हमारी त्वचा डिटॉक्स हो जाती है और डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: चेहरे के पिंपल रातों-रात हो जाएंगे छूमंतर, बस अपनाएं नींबू के ये 3 गजब के घरेलू नुस्खे

3. रूखी त्वचा के लिए बहुत कारगर है हल्दी

यदि दूल्हा या दुल्हन की स्किन ड्राई है तो उनके लिए हल्दी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसी त्वचा वाले लोगों के लिए हल्दी किसी वरदान से कम नहीं. हल्दी लगाने से त्वचा में नमी आती है और भरपूर पोषण मिलता है. रूखी त्वचा पर हल्दी लगाने से दरार भरने लगती है जिससे दूल्हा और दुल्हन की त्वचा में निखार बढ़ता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)