Home > UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी

स्कूलों में लागू हुआ UDISE Code. (फोटो साभार: Twitter/@ani)

UDISE Code एक तरह की जिला सूचना प्रणाली है. यह वर्तमान में कई राज्यों के स्कूलों में लागू हो चुके हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में ये पांच सालों तक चलता है.

Written by:Sneha
Published: November 20, 2023 03:00:00 New Delhi, India

What is UDISE Code: उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुछ बदलाव 20 नवंबर को हुए हैं. इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए यू-डायस कोड अलग कर दिया गया है. इसे लेकर विभाग की तरफ से DO, DPO और SSA को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिये गए हैं. इस निर्देश में बताया गया है कि जिला के वर्ग 1 से 8 कक्षा के साथ कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए 2023-24 में अलग-अलग यू-डायस कोड जारी किया जा रहा है. विद्यालयों को ये डाटाबेस तैयार करना है और पूरी रिपोर्ट 27 नवंबर को भेजनी है. शिक्षा मंत्रालय को नया यू डायस के लिए अग्रसारित किया जाना है. ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि यूडायस क्या होता है तो चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 हारने के बाद पीएम मोदी समेत इन सितारों ने बढ़ाया Team India का हौसला, लेकिन फैंस है नाराज!

UDISE Code क्या होता है?

स्कूलों में सरकार कोई ना कोई बदलाव करती रहती है. इसमें कुछ योजनाएं भी आती हैं और इन योजनाओं के जरिए ही स्कूलों को सुविधाएं मिलती हैं. शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार शिक्षा विभाग द्वारा कोई काम करती है. शिक्षा विभाग के जरिए एक कोड यूज किया जता है जिसका उपयोग स्कूलों के कुछ कामों के लिए होता है. उन सभी में से एक कोड का नाम यूसाइड कोड है. यूसाइड कोड का फुल फॉर्म (U-DISE Full Form in hindi) शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (Unified District Information System For Education) होता है. यह एक प्रकार का कोड है जो स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किये जाते हैं. ये कोड 11 अंकों का होता है और इसकी मदद से आप उस स्कूल के क्षेत्र का पता आसानी से लगा सकते हैं.

इसके शुरुआती अंक स्कूल के राज्य को दर्शाते हैं और उसके बाद के दो इंक जिले को दर्शाते हैं, इसके बाद के 2 अंक ब्लॉक को दर्शाते हैं, इसके बाद के 3 अंक गांव या शहर को दर्शाते हैं और अंत के दो अंक स्कूल का नाम बताते हैं. इस कोड की मदद से आप स्कूल की पहचान कर सकते हैं. ये कोड देश के सभी सरकारी या प्राइवेट स्कूलों को जारी किये जाते हैं और जिस प्राइवेट स्कूल ने ये कोड शिक्षा विभाग से नहीं लिया तो उनका स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं माना जाता है. किसी भी स्कूल को चलाने के लिए आपको ये कोड जरूर लेना होता है अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका स्कूल गैर-कानूनी माना जाएगा और उसे कभी भी हटाया जा सकता है. इसके साथ ही उसमें पढ़ने वाले बच्चों के सर्टिफिकेट या मार्कशीट भी मान्य नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Rule: 4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved