Home > अनमैरिड कपल्स बाहर जाने से पहले जान लें ये नियम और कानून, नहीं आएगी कोई समस्या!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

अनमैरिड कपल्स बाहर जाने से पहले जान लें ये नियम और कानून, नहीं आएगी कोई समस्या!

आपने भी कई बार ऐसा देखा होगा कि अनमैरिड कपल्स को काफी परेशान किया जाता है. ऐसे में अगर आप अनमैरिड हैं और अपनी प्रेमिका को कहीं बाहर ले जाना चाहते हैं तो ये नियम और कानून आपको पता होने चाहिए. इसके बाद आपको कोई परेशान नहीं कर सकेगा.

Written by:Vishal
Published: December 07, 2022 11:45:40 New Delhi, Delhi, India

Unmarried Couples Rights in Hindi: आज के समय में लोगों की लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) काफी बदल चुकी है. अपने भी कई ऐसी खबरें जरूर देखी होंगी जिसमें अनमैरिड कपल्‍स (Unmarried Couples) को होटल में परेशान किया जाता है या उन्‍हें होटल्‍स में प्रवेश ही नहीं दिया जाता है. कई वीडियोज सामने आती हैं जिसमें कपल्‍स गार्डन में बैठे रहते हैं और पुलिस या दूसरे लोग उन्‍हें परेशान करते हैं. ऐसे में कई लोगों को पता ही नहीं होता कि अगर कभी ऐसी स्थिति उत्पन हो तो उन्‍हें क्‍या करना चाहिए. इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 कानूनी अधिकार (Unmarried Couples Rights) के बारे में बताने वाले है, जिन्हे जानने के बाद भविष्य में कोई आपको परेशान नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़ें: Honeymoon Places In India: भारत में भी हैं हनीमून के बेहतरीन डेस्टिनेशन, आपके लिए होगा चीप और बेस्ट

1. होटल में ठहरने का अधिकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी होटल अनमैरिड कपल्स को ठहरने से रोक नहीं सकता है. अनमैरिड कपल्स का कानूनी अधिकार है कि वे एक ही रूम में रह सकते हैं, लेकिन उनके पास वैलिड आईडी जरूर होना चाहिए. वैलिड आईडी प्रूफ देने के बाद होटल मैनेजमेंट आपको रूम देने से मना नहीं कर सकता है. वहीं, पुलिस अगर होटल में छापा मारती है तो कपल्‍स पुलिस को अपने रिलेशन के बारे में बता सकते हैं और आईडी प्रूफ भी दिखा सकते हैं.

2. पब्लिक प्लेस पर बैठ सकते हैं या नहीं?

अगर कोई अनमैरिड कपल्स पब्लिक प्लेस पर बैठते हैं तो उन्‍हें कोई परेशान नहीं कर सकता है, लेकिन अगर कोई पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत करते हुए पाया जाता है, तो उसे 3 महीने की सजा हो सकती है. आपको मालूम हो कि ये नियम आईपीसी की धारा 294 में दर्ज है. एक बात का ध्‍यान रखें कि इस धारा का कई बार दुरुउपयोग किया जाता है और इसी के चलते अनमैरिड कपल्स को पुलिस अरेस्ट कर लेती है.

यह भी पढ़ें: नए शादीशुदा जोड़ो के लिए ये 5 Honeymoon Places हैं बेस्ट

3. एक ही शहर के कपल्स होटल में ठहर सकते हैं

बता दें ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसमें एक ही शहर के अनमैरिड कपल्स को ठहरने की अनुमति न दी जाए, लेकिन अपराधों को रोकने की वजह से कुछ होटल वाले उसी शहर के गैर शादीशुदा कपल को होटल में रुकने नहीं देते हैं.

4. पुलिस अफसर नहीं करेंगे कपल्स को गिरफ्तार!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ऐसे कपल्स को कभी गिरफ्तार नहीं कर सकती, जिनकी उम्र 18 साल या उससे ज्‍यादा है, जो वैलिड आईडी प्रूफ के साथ होटल में रुकते हैं.

यह भी पढ़ें: Photo: पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं नेहा कक्कड़, क्या आपने देखी इनकी ये रोमांटिक तस्वीरें?

5. घर किराए पर ले सकते हैं?

अगर कपल्‍स भारत में कहीं घर किराए पर लेना चाहते हैं, तो उनके पास रेंट एग्रीमेंट का होना बहुत जरूरी है. आपको मालूम हो कि अगर आपके पास घर के डॉक्युमेंट होंगे, तो आप आराम से अपने घर में रह सकते हैं. ऐसे में कोई भी कानूनी रूप से आपको परेशान नहीं कर सकता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved