Home > कॉकरोच से हो गए हैं परेशान? बेकिंग सोडा के इस तरह के इस्तेमाल से पाएं छुटकारा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कॉकरोच से हो गए हैं परेशान? बेकिंग सोडा के इस तरह के इस्तेमाल से पाएं छुटकारा

  • अक्सर घरों के किचन में कॉकरोच का वास होता है.
  • किचन में कॉकरोच को आसानी से दौड़ते देखा जा सकता है.
  • इन्हें हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है.

Written by:Sneha
Published: November 30, 2021 02:45:54 New Delhi, Delhi, India

खाना खाने के बाद जब बर्तन किचन के सिंक में जाते हैं और कुछ देर तक वो वैसे ही रहें तो उसके आस-पास कॉकरोच की बारात निकलने लगती है. गंदगी जहां ये लोग देखते हैं वहां ढेर सारे कॉकरोच मंडराने लगते हैं. किचन में कॉकरोच को खोजने से ज्यादा बुरा और कुछ नहीं हता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किचन की सफाई करने के बाद भी हर दिन कॉकरोच किचन में कैसे पहुंच जाते हैं?

किचन में सिंक को साफ करने के बाद भी नालियों और अलमारियों के कोनों या स्लैब के नीचे तेजी से बढ़ सकते हैं लेकिन सही सामग्री के साथ किचन की सफाई अगर की जाए तो आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: किस वजह से आती है किचन की अलमारी से बदबू? जानें इसे दूर करने के उपाय

इस तरह किचन से कॉकरोच का करें सफाया

बेकिंग सोडा और चीनी आपके घर में कॉकरोच के चक्र को तोड़ने के लिए काफी होता है. यह इंसान और पालतू जानवरों के लिए ये हानिकारक नहीं होता है लेकिन ये दोनों चीजें कॉकरोच के लिए जहर होती हैं. बेकिंग सोडा और चीनी की महक कॉकरोच को लुभाती है और इनके मिश्रण को खाने के बाद उनकी मौत हो जाती है. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का काम करता है. आपको कॉकरोच जहां-जहां से आते हैं वहां बस इस मिश्रण का छिड़काव करना होता है.

सामग्री: बेकिंग सोडा, चीनी और छोटा जग या प्याला

कैसे करें अप्लाई?

1. सबसे पहले पता करें कि कॉकरोच कहां-कहां छिपे हैं और फिर एक कप या छोटे जग में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा के साथ चीनी को मिलाएं.

यह भी पढ़ें: शुगर में अजवाइन है रामबाण इलाज, जानें इसे कैसे करें उपयोग?

2. पानी के वॉश बेसिन के आस-पास इस मिश्रण को लगा दें. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर कॉकरोच यहां पर सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं.

3. अलमारी के अंदर, गैरेज और कहीं जहां-जहां आपको लगता है कि कॉकरोच होते हैं उस मिश्रण का छिड़काव कर दें या उसे वहां पर लगा दें. इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई सप्ताह लग सकते हैं इसलिए हार नहीं मानते हुए ऐसा आपको हफ्ते में हर दूसरे दिन करना होगा.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के डिब्बों से हटाना चाहते हैं तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? तो अभी जानें ये सिंपल ट्रिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved