Home > दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में हैं कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, एक दिन में घूमकर आ सकते हैं वापस
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में हैं कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, एक दिन में घूमकर आ सकते हैं वापस

घूमने के शौकीनों के लिए छुट्टी न मिलना एक बड़ी समस्या है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जह्गों के बारे में बताते हैं जहां पर घूमने के लिए आपको ज्यादा छुट्टियों की जरूरत नहीं है.

Written by:Hema
Published: November 04, 2022 05:53:25 New Delhi, Delhi, India

जो लोग घूमने-फिरने का शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं उन लोगों को लगता है कि दिल्ली में घूमने के लिए कुछ खास नहीं है. इस वजह से लोग जब भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो दिल्ली से बाहर के टूरिस्ट प्लेसों (Tourist Place) के नाम उनकी लिस्ट में होते हैं. बात जब छुट्टियों की आती है तो दिल्ली से बाहर कहीं भी घूमने के लिए कम से कम 3-4 छुट्टी होना जरूरी है. लेकिन आज हम आपको दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच की ऐसी पांच जगहों के नाम बताने जा रहे हैं जहां पर आप 1 दिन में घूम सकते हैं. चलिए इस वीकेंड आप भी इन जगहों पर घूमने का प्लान बना लीजिये.

यह भी पढ़ें: 70 साल बाद फिर से खुले ये तीन पर्यटन स्थल, सर्दियों में इन जगहों पर घूमने का जरूर बनाएं प्लान

सोनीपत

अगर आपके पास ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं और आप घूमना चाहते हैं तो सोनीपत एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सोनीपत को पहले स्वर्णप्रस्थ के नाम से जाना जाता था. इसके लिए आपको दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए एनएच44 हाइवे लेना होगा. माना जाता है कि सोनीपत की स्थापना महाभारत के समय पांच पांडवों ने की थी. यहां पर देखने के लिए कई ऐतिहासिक जगहें हैं. जहां आप घूम-फिर कर एक दिन में घर के लिए लौट सकते हैं. पांडव पैलेस और ख्वाजा खिज्र का मकबरा यहां की देखने लायक जगहों में से एक है. यहां आपको आसपास खाने के लिए कई ऑप्शन भी मिल जायेंगे. जैसे मुरथल में अमरीक सुखदेव, यहां आप कई स्वादिष्ट पराठे खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नवंबर में घूमने का है प्लान और सता रहा है लो बजट? तो उठाएं इन शानदार जगहों का आनंद

पानीपत

पानीपत बुनकरों के शहर के रूप में फेमस है. अगर आपने हिस्ट्री पढ़ी है या उसमें रूचि रखते हैं पानीपत की लड़ाई तो जरूर याद होगी. आप भी पानीपत की लड़ाई से जुड़ी यादों और अवशेषों को देखना चाहते हैं तो पानीपत जाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. पानीपत अपने समृद्ध ऐतिहासिक अतीत के साथ बेहतर गुणवत्ता वाले कालीनों और कंबलों के लिए देश का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. अगर घुमते हुए आपको भूख लग जाए तो  खाने-पीने के लिए यहां भी कई विकल्प मौजूद हैं.  चिमन की बेदमी, आलू पुरी और और पेठे बहुत फेमस हैं. तो भूख मिटाने के लिए यहां एक बार जरूर जाएं. पानीपत संग्रहालय, हेमू की समाधि स्थली, काबुली बाग और प्रेम मंदिर यहां की कुछ देखने लायक जगहों में आते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali Offer: सस्ती फ्लाइट बुक कर विदेश घूमिये, नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत

करनाल

जब आप दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हों तो रास्ते में करनाल भी पड़ता है. माना जाता है कि दिल्ली से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करनाल की स्थापना महाभारत के कर्ण ने की थी. जब आप करनाल घूमने के लिए जा रहे हैं तो करनाल किला इत्मीनान से घूमने के लिए बेस्ट जगह है. करनाल झील भी देखने में किसी से कम नहीं है.  कोस मीनारो, कलंदर शाह का मकबरा, करण ताली, बाबर की मस्जिद यहां की प्रसिद्ध जगहों में आती हैं. यहां पर आकर अगर आप टेस्टी खाने की तलाश में हैं, तो करनाल हवेली रेस्तरां का खाना जरूर टेस्ट करें. यहां का ‘सरसों दा साग’ के साथ ‘मक्की की रोटी’ और ‘लस्सी’ बेहद फेमस हैं.

कुरुक्षेत्र

पता हो कि महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में ही हुआ था. इस प्राचीन शहर की शांत झील ब्रह्म सरोवर बहुत ही सुंदर है जो देखने लायक जगहों में आती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह झील ब्रह्मांड के निर्माता भगवान ब्रह्मा को समर्पित है. ज्योति सारी, भीष्म कुण्डी, शेख चिल्ली का मकबरा, कुरुक्षेत्र पैनोरमा और विज्ञान केंद्र देखने लायक जगहों में आती है. अगर आप टेस्टी खाने की तलाश में हैं, तो मिर्ची रेस्तरां जा सकते हैं, जो सिंगरी की सब्जी और अन्य उत्तर भारतीय व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें: Incredible India: भारत की इस जगह का खूबसूरती में कोई तोड़ नहीं, देखें VIDEO

अंबाला

अंबाला शहर अपने सैन्य छावनी क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां ब्राइडल ड्रेसेस भी काफी अच्छी मिलती है. अंबाला में लोग दूर-दूर से शादी की शॉपिंग करने के लिए आते हैं. अगर आप अंबाला गए हैं तो आप वहां के रानी का तालाब जा सकते हैं, जो अपने अनगिनत स्मारकों के लिए जाना जाता है. बता दें कि मानव निर्मित होने के बाद भी यहां कमल खिला हुआ है, ये जगह भी देखने लायक है.  यहां आप गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब, यूरोपीय कब्रिस्तान, ओल्ड डाक बंगला को जरूर देखें.  भूख लगने पर पूरन सिंह दा ढाबे पर जाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved