Home > Raksha bandhan quotes, wishes, status: अपने भाइयों और बहनों को भेजें ये शुभकामनाएं
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Raksha bandhan quotes, wishes, status: अपने भाइयों और बहनों को भेजें ये शुभकामनाएं

भाई-बहन एक-दूसरे के सबसे करीबी दोस्त होते हैं. इस प्यार भरे रिश्ते को और खास बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन और भाई को ये खास मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 10, 2022 05:18:48 New Delhi, Delhi, India

सावन के महीने में सावन पूर्णिमा या
पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के प्यार को दर्शाता है. इस बार यह 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है. रक्षाबंधन पर
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, मिठाई खिलातीं हैं और एक दूसरे के साथ
यादगार उपहारों का आदान-प्रदान करती हैं. साथ ही, भाइयों द्वारा वचन दिया जाता है की वे हमेशा
उनकी रक्षा करेंगे, उनकी इच्छाओं को पूरा करेंगे और जीवन में हर स्थिति में उनका
साथ देंगे.

तो इस रक्षाबंधन पर हम आपके लिए कुछ
रक्षाबंधन के शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप
और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: क्यों नहीं बांधनी चाहिए भद्राकाल में राखी? ऐसा किया तो क्या होगा

रक्षाबंधन 2022 के शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश (Raksha Bandhan wishes, messages, quotes):

बचपन में वो लड़ना, झगड़ना और
फिर माना लेना ,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

इस प्यार को और बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !

Happy Raksha
Bandhan 2022

यह भी पढ़ें:  रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का असर, बेझिझक बांधे राखी, वजह भी जान लें

विश्वास का धागा, प्यार का
धागा,

खुशियों का धागा, यादों का
धागा,

दोस्ती का धागा, मन का
धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से
बांधा ये धागा

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehendi Designs: रक्षा बंधन पर हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी..

किसी की नज़र न लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..

रक्षाबंधन के दिन भगवान से

बस यह दुआ है मेरी…!

Happy RakshaBandhan
2022

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त? ना रखें कंफ्यूजन, ये है सही दिन

मुस्कान तेरे चेहरे की कभी कम ना हो,

सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..

भाई तेरा साथ खड़ा हैं,

सफलता की और कदम बढ़ाते रह.

Happy Raksha
Bandhan 2022

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन का इतिहास जानें, सही तारीख और मुहूर्त भी

जब भी सोचता हूं तेरे बारे में,

तो बहुत याद आती हैं बचपन की..

लौट जाऊ फिर से उस दिनों में,

बस यही एक ख्वाहिश हैं मन की.

राखी की बधाई!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved